उत्तराखंड : तीरथ सिंह रावत शाम 4 बजे लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, कैसा रहा है अब तक का कार्यकाल?

Uttarakhand: तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी. गठन के बाद वह पहली सरकार में शिक्षा मंत्री भी रहे.

Uttarakhand, Tirath Singh Rawat, Trivendra Singh Rawat, Uttarakhand CM

Uttarakhand: उत्तराखंड के गढ़वाल से भाजपा के सांसद तीरथ सिंह रावत राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे. तीरथ सिंह रावत इससे पहले राज्य में भाजपा के लिए प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्हें भाजपा विधायक दल की बैठक में पार्टी का नेता चुना गया. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विधायक दल की बैठक के बाद तीरथ सिंह रावत के नाम की घोषणा की.

तीरथ सिंह रावत अपराह्न चार बजे राजभवन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेंगे.

दरअसल त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 9 मार्च को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. 70 सीटों वाली उत्तराखंड विधानसभा (Uttarakhand Legislative Assembly) में 57 सीटों पर BJP के विधायक हैं. इस्तीफा देते वक्त पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोई वजह नहीं बताई थी.

विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह और प्रदेश पार्टी प्रभारी दुष्यंत गौतम भी उपस्थित थे.

उत्तराखंड (Uttarakhand) में अब तक एन डी तिवारी को छोड़कर अन्य किसी मुख्यमंत्री ने 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं किया है.

BJP के उत्तराखंड ट्विटर हैंडल के जरिए नए तीरथ सिंह रावत को नया मुख्यमंत्री बनने पर शुभकामनाएं दी हैं.

तीरथ सिंह रावत का अब तक का कार्यकाल

गढ़वाल के कलगीखल विकासखंड के सीरों में नौ अप्रैल 1964 को जन्मे तीरथ सिंह रावत छात्र जीवन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ गए थे. वह हेमवती नंदन बहुगुना गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र संघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

रावत वर्ष 2012 से 2017 के बीच उत्तराखंड विधानसभा (Uttarakhand Legislative Assembly) के सदस्य भी रहे हैं. उन्होंने विधानसभा में चौबट्टाखाल क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. वह प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भी रहे हैं.

उन्होंने उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी. राज्य के गठन के बाद वह यहां की पहली सरकार में शिक्षा मंत्री भी रहे.

रावत को मुख्यमंत्री बनाए जाने का भाजपा नेतृत्व को फैसला चौंकाने वाला रहा. मुख्यमंत्री पद की दौड़ में धन सिंह रावत, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद अजय भट्ट और अनिल बलूनी के नामों की चर्चा थी.

Published - March 10, 2021, 12:53 IST