UP News: युवाओं को मिलेगी कंप्यूटर ट्रेनिंग, 1 सितंबर से शुरू होगा प्रोग्राम

Youth Skills Development: योजना के तहत, पिछड़े वर्ग के गरीब छात्र-छात्राओं के कौशल विकास के लिए 1 सितंबर से कंप्यूटर ट्रेनिंग दी जाएगी

uttar pradesh to give computer training to jobless youth for skill development

कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के तहत वर्ष 2021-22 में 15 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान है

कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के तहत वर्ष 2021-22 में 15 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान है

उत्तर प्रदेश में पिछड़े वर्ग के इंटरमीडिएट पास बेरोजगार युवाओं के लिए आगामी 1 सितंबर से कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी. पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंगलवार को जारी बयान के अनुसार, बारहवीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थाओं में कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना संचालित की जा रही है.

योजना के तहत, पिछड़े वर्ग के गरीब छात्र-छात्राओं के कौशल विकास के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा. चयनित प्रशिक्षणार्थियों की ट्रेनिंग 1 सितंबर से शुरू करने का प्रस्ताव है.

विभाग के अनुसार, कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के तहत वर्ष 2021-22 में 15 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान है. वर्ष 2020-21 में इस योजना में उपलब्ध बजट 14 करोड़ 61.02 लाख रुपये से कुल 16875 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान कराया गया था.

योजना के तहत ओ-लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए भुगतान की जाने वाली धनराशि अधिकतम 15,000 रुपये प्रति प्रशिक्षार्थी और CCC कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए 3500 रुपये अधिकतम धनराशि सीधे संस्था को भुगतान किए जाने की व्यवस्था है.

Published - August 18, 2021, 01:09 IST