पूर्ण टीकाकरण करा चुके विदेशी नागरिकों के लिए यात्रा प्रतिबंधों में छूट देगा अमेरिका

गैर-अमरीकी नागरिकों की यात्रा पर पाबंदी सबसे पहले जनवरी 2020 में चीन से हवाई मार्ग से आने वाले यात्रियों पर लगाई गई थी.

covid vaccine, corona virus, full vaccination, travel to america, travel ban

अमेरीका पूर्ण टीकाकरण करा चुके विदेशी नागरिकों के लिए आठ नवम्बर से यात्रा प्रतिबंध हटा लेगा. PC: Pixabay

अमेरीका पूर्ण टीकाकरण करा चुके विदेशी नागरिकों के लिए आठ नवम्बर से यात्रा प्रतिबंध हटा लेगा. PC: Pixabay

अमेरीका पूर्ण टीकाकरण करा चुके विदेशी नागरिकों के लिए आठ नवम्बर से यात्रा प्रतिबंध हटा लेगा. अमेरीकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने कल रात यह घोषणा की. आठ नवम्बर से भारत, ब्रिटेन, आयरलैंड, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील के साथ-साथ यूरोप के 26 शेनेगन देशों से हवाई मार्ग से आने वाले और कोविड वैक्सीन की पूरी डोज ले चुके यात्रियों को प्रवेश की अनुमति दी जायेगी.

अमेरीका के स्वास्थ्य प्राधिकरणों ने कहा है कि खाद्य और औषध प्रशासन तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन से अनुमोदित सभी वैक्सीन हवाई मार्ग से प्रवेश के लिए स्वीकृत मानी जाएंगी. कनाडा या मैक्सिको भूमि सीमा से अमेरीका आने वाले जिन यात्रियों ने कोविड रोधी टीके नहीं लगाएं हैं उनका प्रवेश अभी प्रतिबंधित रहेगा. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सीमा मार्ग से गैर-जरूरी यात्रियों के प्रवेश पर मार्च 2020 से प्रतिबंध जारी है.

गैर-अमरीकी नागरिकों की यात्रा पर पाबंदी सबसे पहले जनवरी 2020 में चीन से हवाई मार्ग से आने वाले यात्रियों पर लगाई गई थी, इसके बाद इसे बढ़ाकर अन्य कई देशों पर लागू किया गया था.

Published - October 16, 2021, 03:45 IST