US में 1900 अरब डॉलर के कोरोना वायरस राहत पैकेज को मंजूरी

Stimulus Package: इस पैकेज के जरिए कोविड-19 के कारण संकट का सामना कर रहे लोगों, कारोबारियों, राज्यों और शहरों को वित्तीय सहायता दी जाएगी

  • Team Money9
  • Updated Date - February 27, 2021, 02:27 IST
Stimulus, Stimulus Package, US Stimulus Package, US Covid-19 Stimulus Bill, Joe Biden

अमेरिका में संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा ने 1900 अरब डॉलर के कोरोना वायरस राहत पैकेज (Stimulus Package) संबंधी विधेयक को शनिवार को मंजूरी दे दी.

राष्ट्रपति जो बाइडन के इस पैकेज के जरिए कोविड-19 महामारी के कारण संकट का सामना कर रहे लोगों, कारोबारियों, राज्यों और शहरों को वित्तीय सहायता दी जाएगी. प्रतिनिधि सभा में 212 के मुकाबले 219 वोट से इस विधेयक को पारित कर दिया गया.

डेमोक्रेट सांसदों ने कहा कि अब भी अर्थव्यवस्था पूरी तरह संभल नहीं पायी है और लाखों लोगों की नौकरियां चली गयी हैं.

रिपब्लिकन सांसदों ने कहा कि विधेयक (Stimulus Bill) में बहुत अधिक खर्च का प्रावधान किया गया है और स्कूलों को खोलने के लिए ज्यादा राशि की व्यवस्था नहीं की गयी है.

सदन में अल्पमत के नेता केविन मैकार्थी ने कहा ‘‘मेरे सहयोगी इस विधेयक (Stimulus Bill) साहसिक कदम बता रहे हैं, लेकिन यह महज दिखावटी है. इसमें राशि का सही से आवंटन नहीं हुआ है. ’’

प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने कहा कि कानून बनने के बाद न्यूनतम वेतन में भी बढ़ोतरी होगी.

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने कल ही देश में चल रही वैक्सिनेशन मुहिम का जायजा देते हुए ट्वीट भी किया था.

Published - February 27, 2021, 02:27 IST