अमेरिका में संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा ने 1900 अरब डॉलर के कोरोना वायरस राहत पैकेज (Stimulus Package) संबंधी विधेयक को शनिवार को मंजूरी दे दी.
राष्ट्रपति जो बाइडन के इस पैकेज के जरिए कोविड-19 महामारी के कारण संकट का सामना कर रहे लोगों, कारोबारियों, राज्यों और शहरों को वित्तीय सहायता दी जाएगी. प्रतिनिधि सभा में 212 के मुकाबले 219 वोट से इस विधेयक को पारित कर दिया गया.
डेमोक्रेट सांसदों ने कहा कि अब भी अर्थव्यवस्था पूरी तरह संभल नहीं पायी है और लाखों लोगों की नौकरियां चली गयी हैं.
रिपब्लिकन सांसदों ने कहा कि विधेयक (Stimulus Bill) में बहुत अधिक खर्च का प्रावधान किया गया है और स्कूलों को खोलने के लिए ज्यादा राशि की व्यवस्था नहीं की गयी है.
सदन में अल्पमत के नेता केविन मैकार्थी ने कहा ‘‘मेरे सहयोगी इस विधेयक (Stimulus Bill) साहसिक कदम बता रहे हैं, लेकिन यह महज दिखावटी है. इसमें राशि का सही से आवंटन नहीं हुआ है. ’’
🚨BREAKING🚨 Democrats just blocked $140 million in grants for mental health services for kids.
Know where they decided to spend that taxpayer money instead? Pelosi’s tunnel.
— Kevin McCarthy (@GOPLeader) February 27, 2021
Democrats’ spending bill sends $140 million to Speaker Pelosi’s pet subway project in California. This is Washington pork spending at its WORST. My amendment would take away this carve out & redirect this money to mental health programs for students. #studentsoversubways pic.twitter.com/tCOE3emm1N
— Ashley Hinson (@RepAshleyHinson) February 27, 2021
प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने कहा कि कानून बनने के बाद न्यूनतम वेतन में भी बढ़ोतरी होगी.
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने कल ही देश में चल रही वैक्सिनेशन मुहिम का जायजा देते हुए ट्वीट भी किया था.
The week before I took office, 6 million COVID-19 vaccine shots were administered.
This coming week, our Administration will likely administer over 12 million shots.
That’s double the pace in just six weeks.
— President Biden (@POTUS) February 26, 2021