नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (UCIL)ने वैकेंसी निकाली है. परमाणु ऊर्जा विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत पब्लिक सेक्टर के उद्यम यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) ने अप्रेंटिस के पद के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. UCIL इस वैकेंसी के तहत कुल 242 अप्रेंटिस की भर्ती करेगा. इन सभी अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न ट्रेड के लिए किया जाएगा. इस अप्रेंटिसशिप की अवधि एक साल की होगी. वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन ऑनलाइन ही किया जा सकेगा. इच्छुक उम्मीदवार वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते है. आवेदन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर, 2021 है.
विज्ञापन संख्या: 03 अक्टूबर 2021
आवेदन शुरू: 09 अक्टूबर 2021
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करते की आखिरी तारीख : 29 अक्टूबर 2021
अप्रेंटिस की 242 वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों का चयन विभिन्न ट्रेड के लिए किया जाएगा. ट्रेड के हिसाब से वैकेंसी इस प्रकार है.
फिटर- 80
इलेक्ट्रिशियन- 80
वेल्डर गैस एवं इलेक्ट्रिक- 40
टर्नर/मशीनिस्ट- 15
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक- 05
मैकेनिक डीजल- 12
कारपेंटर- 05
प्लंबर- 05
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना जरूरी है. साथ ही उनके पास संबंधित ट्रेड में ITI राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (NCVT) द्वारा जारी सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.
UCIL के अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की और 29 अक्टूबर, 2021 तक कम से कम 18 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए. सरकारी दिशानिर्देशों आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू है.
नोटिफिकेशन के अनुसार, जो उम्मीदवार पहले ही किसी सरकारी, पब्लिक सेक्टर या निजी औद्योगिक संगठन में अप्रेंटिस अधिनियम, 1961 के तहत अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग ले चुके हैं या कर रहे हैं, वे वर्तमान नामांकन प्रक्रिया के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं हैं.
अप्रेंटिस पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर होगा. 10वीं क्लास और ITI डिप्लोमा के मार्क्स देखने के बाद मेरिट लिस्ट बनेगी जिसके आधार पर सलेक्शन किया जाएगा.
UCIL के अप्रेंटिस पदों पर नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन केवल ऑनलाइन कर हैं. इसके लिए आपको यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.