सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने 64 पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं. टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों के लिए आमंत्रित किए गए आवेदन को जमा करने की आखिरी तारीख 11 नवंबर, 2021 है. आवेदन UPSC की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर किया जा सकता है. जिन पदों पर आवेदन मंगाए गए हैं उनमें असिस्टेंट प्रोफेसर, असिस्टेंट डिफेंस एस्टेट ऑफिसर, सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर और मेडिकर ऑफिसर आदि शामिल हैं.
UPSC के जरिए टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 11 नवंबर, 2021 है.
विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा अलग-अलग तय की गई है. असिस्टेंट प्रोफेसर और मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer) पदों के लिए 38 साल की आयु सीमा निर्धारित है. असिस्टेंट डिफेंस एस्टेट ऑफिसर पोस्ट के लिए आवेदनकर्ता की आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर पोस्ट के लिए आयु सीमा 35-38 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं असिस्टेंट डायरेक्टर पोस्ट के लिए आयु 35 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए.
UPSC के जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, असिस्टेंट प्रोफेसर पोस्ट पर 1, असिस्टेंट डिफेंस एस्टेट ऑफिसर पोस्ट पर 6, सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर पोस्ट पर 16, असिस्टेंट डायरेक्टर पोस्ट पर 33 और मेडिकर ऑफिसर पोस्ट पर 8 वैकेंसी निकाली गई है.
विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास संबंधित ग्रेड में किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से इंजिनियरिंग में बेचलर या डिग्री होना जरूरी है. पदों के हिसाब से एजुकेशनल क्वालिफिकेशन -अलग तय की गई है.
असिस्टेंट डायरेक्टर (Assistant Director)- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में मास्टर डिग्री और तीन साल का वर्क एक्सपीरिएंस
असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor-Mechatronics)- मेकाट्रोनिक्स में फर्स्ट क्लास मास्टर डिग्री.
असिस्टेंट डिफेंस एस्टेट ऑफिसर- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंजिनियरिंग (सिविल) डिग्री
सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर ग्रेड-II (Sr Scientific Officer)- किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में इंजिनयरिंग की डिग्री और दो साल का अनुभव