UP Health Officer Recruitment: स्वास्थ्य विभाग में 800 पदों पर हो रही भर्ती, ऐसे करें आवेदन

यूपी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की लगभग 800 पदों पर भर्तियां हो रही हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 17 अगस्त तक फॉर्म भर सकते हैं.

UP Health Officer Recruitment: स्वास्थ्य विभाग में 800 पदों पर हो रही भर्ती, ऐसे करें आवेदन

रिसर्च के मुताबिक, भारत में अधिकांश बुजुर्ग मरीज (करीब 85 फीसदी) घर पर ही इलाज करवाना पसंद करते हैं. इससे उन्हें मानसिक शांति मिलती है

रिसर्च के मुताबिक, भारत में अधिकांश बुजुर्ग मरीज (करीब 85 फीसदी) घर पर ही इलाज करवाना पसंद करते हैं. इससे उन्हें मानसिक शांति मिलती है

हेल्थ डिपार्टमेंट (Health Department) में नौकरी करने का सपना देखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है.उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नेशनल हेल्थ मिशन उत्तर प्रदेश (National Health Mission) के अंतर्गत यूपी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (Community Health Officer) की लगभग 800 पदों पर भर्तियां हो रही हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रकिया बीती 28 जुलाई से शुरू हो गई थी. फॉर्म भरने के इच्छुक उम्मीदवार 17 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.
भर्ती के बारे में अधिक जानकारी और ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए नेशनल हेल्थ मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

महत्वपूर्ण तारीख

फॉर्म भरने की प्रारंभिक तारीख     28 जुलाई
फॉर्म भरने की अंतिम तारीख        17 अगस्त
फिलहाल यूपी एनएचएम ने इस भर्ती की परीक्षा की तारीख का ऐलान नहीं किया है. उम्मीद है कि आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भर्ती परीक्षा की तारीख की सूचना जारी की जा सकती है.

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास जीएनएम (GNM) में डिप्लोमा या नर्सिंग में ग्रैजुएशन की डिग्री है. साथ ही उनका इंडियन नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए.

आयु सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट उम्र सीमा में छूट की जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है.

फीस

यूपी हेल्थ मिशन के तहत हेल्थ ऑफिसर बनने के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार के आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.

कैसे करें आवेदन

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (Community Health Officer) के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको उत्‍तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन की आधिकारिक वेबसाइट http://www.upnrhm.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा जिसे देखकर आप अपना आवेदन कर सकते हैं. गलती होने पर आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा. वहीं एक बार फॉर्म रिजेक्ट होने पर आपको फॉर्म भरने का दूसरा मौका नहीं मिलेगा.

Published - August 4, 2021, 08:07 IST