UP TGT, PGT Recruitment: उत्तर प्रदेश में सरकारी टीचर्स की भर्ती के सिलसिले में एक बड़ी खबर आई है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB), इलाहाबाद ने ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) की भर्ती (UP TGT, PGT Recruitment) को लेकर एक नोटिस जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के माध्यम ने टीचर्स भर्ती (UP TGT, PGT Recruitment) के लिए आवेदन करने वाले तमाम उम्मीदवारों को राहत दी है. UPSESSB ने इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 21 अप्रैल 2021 कर दिया है.
इसके संबंध में UPSESSB ने अपनी अधिसूचना में कहा है कि NIC के पोर्टल के सही तरीके से काम न करने के चलते चयन बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन करने वालों को 10 दिन का अतिरिक्त समय देने का फैसला किया है. अब इसके लिए ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 21.4.2021 कर दिया गया है.
ऐसे करें आवेदन (UP TGT, PGT Recruitment)
UPSESSB ने TGT और PGT की कुल 15,198 रिक्तियां निकाली हैं. इसमें TGT की कुल 12,603 रिक्तियां और PGT की 2,595 रिक्तियां हैं.
जो लोग NIC की साइट के ठीक से काम नहीं करने के चलते अभी तक ऑनलाइन आवेदन (UP TGT, PGT Recruitment) नहीं कर पाए हैं वे https://pariksha.up.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
पहले इस भर्ती के लिए 29 नवंबर 2020 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था, लेकिन इसे कुछ वजहों से रद्द कर दिया गया था.
ऐसे होगी भर्ती की प्रक्रिया पूरी (UP TGT, PGT Recruitment)
आवेदन करने वालों में कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इन शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 500 अंकों की लिखित परीक्षा (UP TGT, PGT Recruitment) के लिए बुलाया जाएगा. इन्हें 125 प्रश्नों के जवाब देने होंगे और हर सवाल 4 अंक का होगा. लिखित परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. सभी सवाल बहुविकल्पीय होंगे. अधिकारियों के मुताबिक, यह परीक्षा यूपी के सभी मंडल मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी.
उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले साल भी बड़ी संख्या में बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापकों की नियुक्ति कर चुकी है. माना जा रहा है कि इस साल भी सरकार 50,000 के करीब और अध्यापकों की भर्ती कर सकती है.