उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक महिलाओं के लिए एक अच्छी खबर है. यूपी में आंगनबाड़ी के लिए 58 जिलों में वैकेंसी निकाली गई है. इस राज्य में कुल 53 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी. इस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वालों को 5वीं और 10वीं पास होना जरूरी है. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बता दें कि यूपी में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के पदों पर 10 साल बाद भर्ती की जा रही है. यह भर्ती गोरखपुर, फर्रुखाबाद, कासगंज, मथुरा समेत कई जिलों में होनी है. इन जिलों में आंगनबाड़ी वर्कर, मिनी आंगनवाड़ी वर्कर और आंगनबाड़ी हेल्पर की भर्ती की जाएगी.
आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं. वहीं जिलेवार आवेदन करने की अंतिम तारीख अलग-अलग है. आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है.
5 वीं पास महिला आंगनबाड़ी हेल्पर के पद पर आवेदन कर सकती हैं. वहीं मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं पास महिलाएं आंगनबाड़ी वर्कर और मिनी आंगनबाड़ी वर्कर पद के लिए आवेदन कर सकती हैं.
सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
इन पदों पर अप्लाई करने वाले नए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि पूर्व आंगनबाड़ी हेल्पर या आंगनबाड़ी वर्करों के लिए आयु सीमा 21 से 50 वर्ष के बीच है.
आंगनबाड़ी भर्ती के लिए किसी भी महिला उम्मीदवार की लिखित परीक्षा या साक्षात्कार नहीं होगा. एप्लीकेशन फॉर्म में के साथ अटैच किए गए डॉक्यूमेंट के वेरिफिकेशन और क्लास 5वीं व 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. वहीं इसी लिस्ट के आधार पर नौकरी दी जाएगी.
आंगनबाड़ी भर्ती 2021 के लिए किसी भी महिला उम्मीदवार से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा.
नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को balvikasup.gov.in वेबसाइट से सारी जानकारी मिल जाएगी. वहीं इसी वेबसाइट के जरिए आवेदन किया जा सकेगा.