Unemployment in US: बेरोजगारी भत्ता मांगने वालों की तादाद में इजाफा, क्या घट रही हैं नौकरियां

अमरीका के लेबर डिपार्टमेंट ने गुरुवार को कहा है कि बेरोजगारी दावों में इससे पिछले हफ्ते के मुकाबले 37,000 का इजाफा हुआ है.

Unemployment in US: बेरोजगारी भत्ता मांगने वालों की तादाद में इजाफा, क्या घट रही हैं नौकरियां

अक्टूबर-दिसंबर 2020 में बढ़ गई शहरों में बेराजगारी

अक्टूबर-दिसंबर 2020 में बढ़ गई शहरों में बेराजगारी

अमरीका में एक बार फिर से बेरोजगारी में बढ़ोतरी होती दिखाई दे रही है. गुजरे हफ्ते बेरोजगारी बेनेफिट्स के लिए आवेदने करने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करने वालों की संख्या अप्रैल के बाद से पहली बार बढ़ी है. ये आंकड़ा तब खासतौर पर चौंकाता है जब अर्थव्यवस्था और जॉब मार्केट में महामारी के चलते पैदा हुई मंदी के बाद तेज रिकवरी दिखाई दे रही है.

37,000 का इजाफा

अमरीका के लेबर डिपार्टमेंट ने गुरुवार को कहा है कि बेरोजगारी दावों में इससे पिछले हफ्ते के मुकाबले 37,000 का इजाफा हुआ है. जॉब मार्केट में मजबूती के साथ बेरोजगारी मदद के लिए आने वाली साप्ताहिक एप्लिकेशंस में साल के ज्यादातर वक्त गिरावट दर्ज की गई है.

बेरोजगारी मदद के आवेदनों की संख्या से नौकरियों में छंटनी का अंदाजा लगता है.

उम्मीद से तेज रिकवरी  

वैक्सीनेशन में तेजी आने और कंज्यूमर्स के खर्च में बढ़ोतरी के साथ ही अर्थव्यवस्था मंदी के दौर से तेजी से रिकवर कर रही है. रेस्टोरेंट्स में खाने-पीने, एयरलाइंस किराये, फिल्मों के टिकट और स्टोर खरीदारी जैसे खर्चों में इजाफे से डिमांड में तेजी दिख रही है और इसके चलते कई कंपनियां नए लोगों को भर्ती कर रही हैं.

इस तरह के हालात भी दिखाई दिए हैं जहां कंपनियों को डिमांड इतनी जल्द इजाफे की उम्मीद नहीं थी और उन्हें अचानक बढ़ी मांग के चलते तेजी से नए लोगों को भर्ती करना पड़ा है.

ज्यादा नौकरियां, कम आवेदन

मई में कंपनियों ने 5,59,000 नौकरियों से कम लोगों को भर्ती किया है, इससे पता चल रहा है कि कई कंपनियों को पर्याप्त संख्या में वर्कर्स मिल नहीं पा रहे हैं.

लेकिन, कई अर्थशास्त्रियों को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में डिमांड में तेजी आएगी. खासतौर पर फेडरल अनएंप्लॉयमेंट ऐड प्रोग्राम्स के बंद होने और ज्यादा लोगों के नौकरियां शुरू होने से मांग में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है. अर्थशास्त्रियों का मानना है कि अमरीकी इकनॉमी में अभी भी महामारी के दौर से पहले के मुकाबले 76 लाख कम नौकरियां हैं.

कंपनियों की निकाली जाने वाली नौकरियां आने वाली एप्लिकेशंस से कहीं ज्यादा हैं. अप्रैल में कंपनियों ने 93 लाख नई नौकरियों के विज्ञापन निकाले, ये संख्या मार्च के मुकाबले 12% ज्यादा है.

Published - June 17, 2021, 07:33 IST