Ujjwala 2.0: इस योजना के तहत आप घर बैठे एलपीजी कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने वाली महिला की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए और उसके पास एक बैंक खाता और गरीबी रेखा से नीचे का राशन कार्ड होना चाहिए. ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmuy.gov.in/ पर जाना होगा. वहां ऑनलाइन आवेदन का विकल्प चुनकर ये सेलेक्ट करना होगा कि आप किस कंपनी का गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं. उसके बाद आपसे कुछ जानकारियां मांगी जाएंगी, जिन्हें भरकर सबमिट करना होगा. आप चाहे तो वहां से फॉर्म डाउनलोड कर के उसे भरकर नजदीकी गैस एजेंसी डीलर के पास जमा भी कर सकते हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस स्कीम के तहत 1 करोड़ गैस कनेक्शन देने का ऐलान पहले ही कर चुकी हैं. इस योजना से शहरों में रहने वाले गरीब लोगों को फायदा होगा.
अगर आप नया गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं तो यह काम अब बेहद आसान हो गया है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने एक नंबर जारी किया है जिस पर मिस्ड कॉल देकर नया गैस कनेक्शन आसानी से पा सकते हैं. इंडियन ऑयल का यह नंबर 8454955555 है. अगर आप IOC के वर्तमान कस्टमर हैं तो इस नंबर पर मिस्ड कॉल देकर रिफिल बुकिंग करा सकते हं. यह काम रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से करना होगा.
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने इस नंबर को लॉन्च किया है. इस नंबर पर मिस्ड कॉल देकर देश के किसी भी कोने से नया गैस कनेक्शन लिया जा सकता है. इसके अलावा उन्होंने डोर स्टेप डबल बॉटल कनेक्शन (DBC) को भी लॉन्च किया. इस स्कीम के तहत वर्तमान के सिंगल बॉटल कनेक्शन कस्टमर्स (SBC customers) उसे आसानी से डबल बॉटल में कंवर्ट कर सकते हैं. यहां बॉटल का मतलब गैस सिलेंडर से है.
इस स्कीम के तहत नए कस्टमर अपने लिए 5 किलो का दूसरा बैकअप सिलेंडर भी ले सकते हैं. उनके लिए 14.2 किलोग्राम का दूसरा सिलेंडर लेना अनिवार्य नहीं होगा. वर्तमान में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन एकमात्र ऐसी कंपनी है जो इस तरह की सर्विस दे रही है.
इंडियन ऑयल जिसे Indane भी कहते हैं, उसने जनवरी 2021 में रीफिलिंग के लिए एक टोल फ्री नंबर की शुरुआत की थी. इस सुविधा के आने के बाद कस्टमर्स के लिए नया गैस सिलेंडर बुक करना काफी आसान हो गया है. अब मिस्ड कॉल देकर नया गैस कनेक्शन बुक भी किया जा सकता है.