UIDAI की चेतावनी, सभी 12 अंकों को नहीं माने आधार, पहले कर लें इसकी जांच

UIDAI: सभी 12 अंकों की संख्या आधार नहीं है. आधार को पहचान प्रमाण के रूप में स्वीकार करने से पहले सत्यापित किया जाना चाहिए.

Aadhaar linking, Aadhaar linking with PAN, Aadhaar linking EPFO, UIDAI, aadhaar

सिम या फिर किसी भी सरकारी स्कीम का फायदा लेने के लिए आपको हमेशा उसी नंबर पर OTP भेजा जाता है, जो आपके आधार से लिंक हो

सिम या फिर किसी भी सरकारी स्कीम का फायदा लेने के लिए आपको हमेशा उसी नंबर पर OTP भेजा जाता है, जो आपके आधार से लिंक हो

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने चेतावनी दी है कि सभी 12 अंकों की संख्या को आधार ना माना जाए, पहले इसकी जांच कर लें, नहीं तो धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं. इसलिए आधार कार्ड को कार्ड धारक के पहचान प्रमाण के रूप में स्वीकार करने से पहले इसका सत्यापन जरूर कर लें.

आधार कार्ड सत्यापन ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसके लिए यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in/verify पर लॉग इन करें. इस सिलसिले में यूआईडीएआई ने एक ट्वीट भी किया है. जिसमें लिखा, “सभी 12 अंकों की संख्या आधार नहीं है. आधार को पहचान प्रमाण के रूप में स्वीकार करने से पहले सत्यापित किया जाना चाहिए.”

यहां देखें यूआईडीएआई का ट्वीट

इस तरह वैरिफाई करें आधार

1.आधार कार्ड संख्या के सत्यापन के लिए uidai.gov.in/verify वेबसाइट पर लॉग इन करें.
2.अब 12 अंकों की आधार संख्या दर्ज करें और सुरक्षा कोड या कैप्चा दर्ज भरें.
3.इसके बाद सत्यापित करें विकल्प पर क्लिक करें.
4.ऐसा करते ही 12 अंकों की संख्या की प्रामाणिकता आपके कंप्यूटर मॉनीटर या स्मार्टफोन की स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी.

इस हेल्‍पलाइन नंबर को रखें याद

आधार से जुड़ी गड़बड़ियों को ठीक करने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यूआईडीएआई ने टोल फ्री नंबर 1947 जारी किया हुआ है. इस हेल्‍पलाइन नंबर पर आपको आधार नामांकन केंद्रों, नामांकन करने के बाद आधार नंबर की स्थिति और अन्‍य आधार संबंधी जानकारियां लेने में भी मदद मिलेगी. इसके अलावा अगर आपका आधार कार्ड खो गया है या डाक से अभी प्राप्‍त नहीं हुआ है तब भी आप इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं.

Published - July 8, 2021, 04:06 IST