आधार ने दूर की लोगों की ये बड़ी समस्या

UIDAI को ये शिकायतें मिलीं थी कि लोगों का आधार ओटीपी गलत मोबाइल नंबर पर भेजा जा रहा है. वहीं कई लोगों को ये नहीं मालूम था कि उनके आधार से कौन सा नंबर या ईमेल लिंक है.

आधार ने दूर की लोगों की ये बड़ी समस्या

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

आपके आधार के साथ कौन सा मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिंक है इस बारे में अब आप आसानी से जान पाएंगे. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने नागरिकों को उनके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर और ईमेल पते को वैरिफाई करने में मदद करने के लिए एक नई सुविधा शुरू की है. दरअसल UIDAI को ये शिकायतें मिलीं थी कि लोगों का आधार ओटीपी गलत मोबाइल नंबर पर भेजा जा रहा है. वहीं कई लोगों को ये नहीं मालूम था कि उनके आधार से कौन सा नंबर या ईमेल लिंक है. इसके बाद ये कदम उठाया गया है. इस सुविधा के सहारे अब नागरिक आसानी से पता कर पाएंगे कि उनके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी कौन सी है.

मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वैरिफ़ाई करने के लिए यूज़र को आधिकारिक यूआईडीएआई वेबसाइट या mAadhaar ऐप पर ‘वैरिफाई ईमेल/मोबाइल नंबर’ पर क्लिक करना होगा. इसके बाद यूज़र जो मोबाइल नंबर दर्ज करेगा अगर वो मोबाइल नबंर पहले से ही वैरिफाइड है तो ये मैसेज आएगा कि आपने जो मोबाइल नंबर डाला है वो हमारे रिकॉर्ड में पहले से वेरिफाइड है.

इसके अलावा अगर किसी को नहीं पता कि उसने आधार के लिए एनरोलमेंट के दौरान कौन सा मोबाइल नंबर दिया था तो वह Myadhaar पोर्टल या mAadhaar ऐप पर ‘वैरिफाई आधार’ पर जाकर मोबाइल नंबर के आखिरी तीन अंकों को डालकर वैरिफ़ाई कर पाएंगे. वहीं अगर कोई नागरिक अपना मोबाइल नंबर या ईमेल पता जोड़ना या अपडेट करना चाहता है तो उसे इसके लिए नजदीकी आधार केंद्र पर जाना होगा. इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने इस सुविधा का स्वागत किया है और है कि यह व्यक्तिगत जानकारी के किसी भी संभावित दुरुपयोग को रोकने में मदद करेगा और निवासियों को उनके आधार डिटेल पर अधिक नियंत्रण प्रदान करेगा.

Published - May 2, 2023, 06:29 IST