आपका आधार बैंक खाते से लिंक है या नहीं इस तरह से फटाफट कर सकते हैं चेक

UIDAI ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी भी दी है. आप भी इन आसान से स्‍टेप को फॉलो करके अपने आधार की बैंक खाते से लिंक होने की जानकारी कर सकते हैं.

Aadhaar linking, Aadhaar linking with PAN, Aadhaar linking EPFO, UIDAI, aadhaar

सिम या फिर किसी भी सरकारी स्कीम का फायदा लेने के लिए आपको हमेशा उसी नंबर पर OTP भेजा जाता है, जो आपके आधार से लिंक हो

सिम या फिर किसी भी सरकारी स्कीम का फायदा लेने के लिए आपको हमेशा उसी नंबर पर OTP भेजा जाता है, जो आपके आधार से लिंक हो

आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना जरूरी है. इसके बाद ही आप सरकारी सब्सिडी प्राप्‍त कर सकते हैं. लेकिन आपका आधार बैंक खाते से लिंक है या नहीं आप इसे घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. इसके लिए UIDAI ने नई सुविधा दी है. UIDAI ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी भी दी है. आप भी इन आसान से स्‍टेप को फॉलो करके अपने आधार की बैंक खाते से लिंक होने की जानकारी कर सकते हैं.

मोबाइल नंबर का आधार से लिंक होना जरूरी

आधार कार्डधारकों की इस समस्या को हल करने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने घोषणा की है कि कोई भी इस डायरेक्ट लिंक resident.uidai.gov.in/bank-mapper पर लॉग इन करके अपने आधार बैंक खाता लिंक की स्थिति का जांच कर सकता है. लेकिन इसका फायदा उठाने के लिए आधार कार्डधारक का अपना मोबाइल नंबर किसी के आधार नंबर से जुड़ा होना चाहिए.

इस तरह से चेक करें

UIDAI के मुताबिक अगर आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से जुड़ा है तो आप इसे ऑनलाइन कर सकते हैं. इस लिंक https://cutt.ly/YkziZ6a पर क्लिक करके अपना आधार बैंक लिंकिंग स्टेटस चेक करें. cutt.ly/ykziz6a पर क्लिक करने पर सीधा लिंक – https://resident.uidai.gov.in/bank-mapper पर पहुंच जाएगा.

इन स्‍टेप को करें फॉलो

– अपने आधार बैंक लिंक की स्थिति की ऑनलाइन जांच करने के लिए आपको सबसे पहले resident.uidai.gov.in/bank-mapper पर लॉग इन करना होगा और कुछ जानकारी भरनी होगी.
– UIDAI लिंक resident.uidai.gov.in/bank-mapper पर क्लिक करें.
– अपना 12 डिजिट आधार नंबर डालें.
– सिक्योरिटी कोड डालें.
– ‘Send OTP’ पर क्लिक करें.
– आपके आधार-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा.
– OTP मिलने के बाद, ‘Enter OTP’ विकल्प पर क्लिक करें.
– अपना OTP डाले.
– ‘सबमिट’ विकल्प पर क्लिक करें.
– और आपका आधार बैंक खाता लिंक स्टेटस कंप्यूटर मॉनीटर या एंड्रॉयड फोन स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.

UIDAI का ट्वीट

योजनाओं का मिलेगा लाभ

सरकारी सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) को किसी भी बैंक अकाउंट (Bank Account) से लिंक करना अनिवार्य है. पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) योजना, एलपीजी सब्सिडी (LPG subsidy) जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार से बैंक खाते को जोड़ना जरूरी है. ऐसे में एक बैंक खाताधारक और आधार कार्डधराक के लिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि किसी का Aadhaar बैंक खाते से जुड़ा है या नहीं.

Published - May 31, 2021, 07:54 IST