Uday Kotak ने छोड़ा Kotak Mahindra Bank के MD-CEO का पद

Uday Kotak ने अपना कार्यकाल पूरा होने से 4 महीने पहले ही पद छोड़ दिया है

Uday Kotak ने छोड़ा Kotak Mahindra Bank के MD-CEO का पद

Uday Kotak ने Kotak Mahindra Bank के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) का पद अपना कार्यकाल पूरा होने से 4 महीने पहले ही छोड़ दिया है. Uday Kotak ने शनिवार को पद छोड़ने की जानकारी दी है और बैंक की तरफ से कहा गया है कि उनका यह फैसला 1 सितंबर से लागू माना जाएगा. बैंक ने मौजूदा डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ दीपक गुप्ता को 31 दिसंबर तक अंतरिम एमडी और सीईओ नियुक्त किया है.

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि Kotak Mahindra Bank ने Uday Kotak की जगह नए मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ की नियुक्ति के लिए 3-4 अधिकारियों के नाम शॉर्टलिस्ट किए हुए हैं और उनकी जानकारी रिजर्व बैंक को भी दी गई है, रिजर्व बैंक की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद ही नए मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ की नियुक्ति होगी. आम तौर पर किसी भी बैंक के सीईओ या मैनेजिंग डायरेक्टर की नियुक्ति पर अपनी अनुमति देने के लिए रिजर्व बैंक भी 3-4 महीने का समय लेता है.

उदय कोटक का त्यागपत्र ऐसे समय पर आया है जब कोटक महिंद्रा बैंक ने आईडीबीआई बैंक को खरीदने के लिए बोली में आवेदन किया है. हालांकि त्यागपत्र के बावजूद उदय कोटक बैंक के बोर्ड में गैर कार्यकारी निदेशक के तौर पर बने रहेंगे, उनकी यह नई नियुक्ति तुरंत प्रभाव से लागू कर दी गई है.

कोटक महिंद्रा बैंक में उदय कोटक की 25.72 फीसद व्यक्तिगत हिस्सेदारी है और वे बैंक के सबसे बड़े शेयर होल्डर हैं. परिवार के अन्य सदस्यों की होल्डिंग को मिलाया जाए तो बैंक में प्रमोटर की होल्डिंग 25.93 फीसद है. उदय कोटक 38 वर्षों तक कोटक महिंद्रा बैंक के साथ जुड़े रहे. मार्केट कैपिटल के लिहाज से कोटक महिंद्रा बैंक देश का चौथा बड़ा निजी बैंक है, फिलहाल बैंक की कुल मार्केट कैप 3.52 लाख करोड़ रुपए है.

Published - September 2, 2023, 06:38 IST