क्या Twitter का नाम लेने पर भी पैसे मांगेंगे मस्क?

Twitter में बदलावों का दौर जारी, देखिए कैसे यूजर्स से मोटी कमाई कर रहे Elon Musk

क्या Twitter का नाम लेने पर भी पैसे मांगेंगे मस्क?

Twitter Changes: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर में बदलावों का दौर जारी है. जबसे ट्विटर की कमान एलन मस्क के हाथों में आई है, इसमें लगातार बदलाव हो रहे हैं. मस्क हर छोटी-छोटी बात के पैसे मांग रहे हैं. इससे ट्विटर यूज करना धीरे-धीरे बहुत महंगा होता जा रहा है. दरअसल, इसमें अब ज्यादातर सेवाएं सीमित की जा रही हैं और इसे पेड किया जा रहा है. यानी पहले की तरह ट्विटर यूज करने के लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. दरअसल, ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क इस सोशल प्लेटफ़ॉर्म के जरिए कमाई की नई-नई संभावनाएं तलाश रहे हैं.

किस-किस सेवा के लिए पैसे?
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर धीरे-धीरे अपनी अधिकतर सेवाओं को पेड कर रहा है. पहले कंपनी ने ब्लू-टिक के लिए फीस वलूसना शुरू किया. जो लोग पहले से वेरिफाइड थे, उनके ब्लू टिक को हटा दिया गया. यानी अब पहले से वेरिफाइड यूजर्स को भी चार्ज देकर ब्लू टिक लेना होगा. इसके बाद, अब कंपनी ने अपनी ‘ट्वीट-डेक सेवा’ को ब्लू-टिक यूजर्स के लिए सीमित कर दिया है. यानी ऐसे यूजर्स जो वेरिफाइड हैं वे ही इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. अब ट्विटर ने गैर ब्लू टिक यूजर्स के लिए रोजाना पढ़े जाने वाले ट्वीट को भी सीमित करने का फैसला किया है.

सीमित की सेवाएं
ट्विटर के नए फरमान में अब कंपनी ने यूजर्स के लिए ट्विटर पर पोस्ट पढ़ने की सीमा तय कर दी है. इसके तहत वेरिफाइड यूजर अपने अकाउंट से रोजाना 6000 पोस्ट देख या पढ़ सकेंगे. वहीं, अनवेरिफाइड अकाउंट वाले यूजर्स 600 पोस्ट पढ़ या देख सकेंगे. इसके अलावा, नए अनवेरिफाइड अकाउंट वाले यूजर्स रोजाना 300 पोस्ट पढ़ या देख सकेंगे. यानी अब अगर आप पहले की तरह बेफिक्र होकर ट्विटर यूज करना चाहते हैं और पोस्ट देखना चाहते हैं तो आपको ब्लू टिक लेना होगा. ब्लू टिक लेने के लिए आपको चार्ज देने पड़ेंगे. धीरे-धीरे इस सोशल प्लेटफ़ॉर्म पर सभी सेवाएं पेड होती जा रही है.

ट्वीट देखने के लिए लॉग-इन करना जरूरी
इसके अलावा, अब ट्वीट देखने के लिए यूजर्स को ट्विटर पर लॉग-इन करना अनिवार्य हो गया है. बगैर साइन-इन किए आप सीधे कोई ट्वीट नहीं देख सकेंगे. इससे पहले वीडियो शेयरिंग फीचर में भी बड़ा बदलाव कर दिया गया. ट्वीटडेक का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपना अकाउंट वेरिफाई करवाना अनिवार्य कर दिया गया है. कुल मिलाकर ट्विटर के मालिक एलन मस्क ट्विटर के जरिए अच्छी कमाई की प्लानिंग कर रहे हैं. लोग तो मजाक में यहां तक कह रहे हैं कि कहीं ट्विटर का नाम लेने वालों से भी मस्क पैसे न मांगने लग जाएं.

Published - July 4, 2023, 06:29 IST