Cyclone Tauktae: इंडिगो, स्‍पाइसजेट की 3 फ्लाइटें की गईं डायवर्ट

Cyclone Tauktae: मुंबई आने वाली इंडिगो की एक उड़ान को हैदराबाद की तरफ डायवर्ट कर दिया गया. वहीं स्पाइसजेट की एक उड़ान को सूरत की ओर डायवर्ट किया गया है.

airfare, domestic air travel, Aviation ministry, domestic airfares increased, domestic air tickets, aviation sector

PTI

PTI

Cyclone Tauktae की वजह से इंडिगो और स्‍पाइसजेट की मुंबई आ रहीं 3 फ्लाइटों का रूट डायवर्ट किया गया है. जानकारी के अनुसार मुंबई एयरपोर्ट के दो बजे तक बंद रहने के चलते ऐसा किया गया है. छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (सीएसएमआईए) ने सोमवार को एक बयान में कहा कि मुंबई आने वाली इंडिगो की एक उड़ान को हैदराबाद की तरफ डायवर्ट कर दिया गया. वहीं स्पाइसजेट की एक उड़ान को सूरत की ओर डायवर्ट किया गया है. इसके अलावा, इंडिगो की एक फ्लाइट को वापस लखनऊ भेजा गया है.

सभी उड़ानों का संचालन बंद किया गया

हवाईअड्डा संचालक ने अपने बयान में कहा कि “आने वाले चक्रवात के दृष्टिकोण के साथ, सीएसएमआईए ने एहतियात के तौर पर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक सभी उड़ान संचालन बंद कर दिया है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, सोमवार को तेज हवाओं के साथ अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है. चक्रवात के मुंबई तट के करीब से गुजरने की संभावना है.

रेड अलर्ट की घोषणा

उधर, कर्नाटक में दक्षिण कन्नड, उडुपी और उत्तर कन्नड जिलों में चक्रवात ताऊते को लेकर अत्यधिक सतर्कता बरती जा रही है. मछुआरों को 18 मई तक समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी दी गई है. निचले इलाकों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा दिया गया है. रेड अलर्ट की घोषणा हो चुकी है. कर्नाटक के गृहमंत्री बासवराज बोम्मई और राजस्व मंत्री आर. अशोक ने कल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ बैठक में राहत कार्यों की तैयारियों की समीक्षा की.

24 टीम तैनात

चक्रवाती तूफान ताऊते के संभावित खतरे को देखते हुए गुजरात में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 24 टीम तैनात की गई हैं. जिला प्रशासन को चक्रवाती तूफान से कोई भी जनहानि न हो इस तरह से जरूरी सभी कदम उठाने के लिए सूचना दी गई है. प्रशासन को सभी कोविड अस्पतालों में बिजली की आपूर्ति बनाये रखने और जरूरत पड़ने पर डीजल जनरेटर सेट भी तैयार रखने के लिए कहा गया है.

(PTI इनपुट के साथ)

Published - May 17, 2021, 04:03 IST