ट्रेन टिकट करने वाले हो जाएं सावधान, एक हफ्ते तक रात में 6 घंटे बंद रहेगी टिकट की ऑनलाइन बुकिंग

रेलवे पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) अगले 7 दिनों तक रात में 6 घंटे के लिए बंद रहेगा. PRS का अपग्रेडेशन 14-15 नवंबर की रात से 20-21 नवंबर तक चलेगा.

Train ticket holders should be careful, online booking of tickets will be closed for 6 hours at night for a week

एक हफ्ते तक 6 घंटे बंद रहेगी टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग

एक हफ्ते तक 6 घंटे बंद रहेगी टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग

हमारे देश में सफर करने के लिए लोगों का एक बड़ा वर्ग ट्रेन पर निर्भर करता है. यदि आप भी सफर करने के लिए ट्रेन का सहारा लेते हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल में रेलवे पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) अगले 7 दिनों तक रात में 6 घंटे के लिए बंद रहेगा. रेलवे ने ये फैसला इसलिए लिया है क्योंकि नए ट्रेन नंबर, उसके सिस्‍टम से जुड़ा डाटा और बाकी के काम में अपग्रेडेशन का काम किया जा रहा है. इस बात की जानकारी मंत्रालय की ओर से ट्वीट कर दी गई है.

बता दें कि रेलवे पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) का अपग्रेडेशन 14 और 15 नवंबर की रात से 20 और 21 नवंबर की रात तक चलेगा. रेलवे की मानें तो सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के पुराने नंबर और करंट पैसेंजर बुकिंग डेटा को अपडेट किया जाना है, इसलिए इसे सावधानीपूर्वक सीक्वेंस स्टेप में करने की योजना है. इसके चलते टिकट सेवाओं पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करने के लिए इस काम को रात के घंटों के दौरान किया जाएगा.

रात में ये सेवाएं रहेंगी बंद

रात में छह 6 घंटों के काम के दौरान, कोई भी PRS सेवाएं जैसे टिकट रिजर्वेशन, कैंसिलेशन इंक्वायरी के अलावा कई सुविधाएं बंद रहेंगी. इस टाइम पीरियड के दौरान रेलकर्मी प्रभावित समय के दौरान ट्रेनों को शुरू करने के लिए पहले से चार्ट तैयार करेंगे. PRS सेवाओं को छोड़कर, 139 सर्विस सहित अन्य सभी पूछताछ सेवाएं जारी रहेंगी.

‘स्पेशल ट्रेन’ का दर्जा खत्‍म होगा

भारतीय रेलवे की तरफ से फिलहाल चलाई जा रही पूर्व मध्य रेल की नियमित मेल/एक्सप्रेस और फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के लिए ‘स्पेशल ट्रेन’ का दर्जा खत्‍म करने का निर्णय लिया गया है. वहीं अभी जिन ट्रेनों के नॉर्मल रेंज में रिजर्वेशन की व्यवस्था है, वो पहले की तरह ही जारी रहेगी.

Published - November 15, 2021, 05:23 IST