न्यू जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग के बीच चलने वाली वर्ल्ड फेमस टॉय ट्रेन डेढ़ साल फिर हुई शुरू

Toy Train: यूनेस्‍को की वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल इस ट्रेन को कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण करीब डेढ़ साल पहले बंद कर दिया गया था.

न्यू जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग के बीच चलने वाली वर्ल्ड फेमस टॉय ट्रेन डेढ़ साल फिर हुई शुरू

पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग के बीच चलने वाली टॉय ट्रेन को एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है.

पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग के बीच चलने वाली टॉय ट्रेन को एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है.

पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग के बीच चलने वाली टॉय ट्रेन (Toy Train) को एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है. यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज की लिस्ट में शामिल इस ट्रेन (Toy Train) को कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण करीब डेढ़ साल पहले बंद कर दिया गया था. बुधवार से फिर हुई यह टॉय ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग के बीच दिन में सिर्फ एक बार चलाई जाएगी. लंबे समय से बंद चल रही इस टॉय ट्रेन (Toy Train) को जब फिर से पटरी पर उतारा गया तो इसे पूरी तरह फूलों से सजाया गया था.

देश- दुनिया के पर्यटक आते हैं इसमें बैठने

न्यू जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग की दूरी 88 किलोमीटर की है. इस सफर दौरान आपको खूबसूरत वादियों के साथ ही पहाड़, झरने, गांव और हरियाली देखने के लिए मिलती है. इस टॉय ट्रेन में बैठने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग भारत आते हैं. इस टॉय ट्रेन का 1889 से लगातार संचालन किया जा रहा है. यह पहली बार है जब ट्रेन को इतने दिन के लिए बंद करना पड़ा था.

कितना समय लेती है ट्रेन

दार्जिलिंग से न्यू जलपाईगुड़ी की दूरी 88 किलोमीटर की है. रोड़ के रास्ते जाने पर आपको लगभग 4 घंटे का समय लगता है. वहीं आप खूबसूरत वादियों का मजा लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको लगभग साढ़े सात घंटे का समय देना होगा. क्योंकि टॉय ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग इतने समय में पहुंचाती है.

लोकल लोग भी करते है सफर

वैसे तो यह ट्रेन भी फर्स्ट क्लास और स्लीपर क्लास में बंटी हुई है लेकिन कई लोकल लोग भी इसका उपयोग एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए करते हैं. हालांकि अगर आप वहां जाने की सोच रहे हैं और ट्रेन में सफर करना चाहते हैं तो आपको फर्स्ट क्लास के लिए पहले से बुकिंग करानी होगी.

यात्रा करने वालों को माननी होगी कोरोना गाइडलाइन

मिली जानकारी के अनुसार टॉय ट्रेन में बैठने वाले हर यात्री को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा. ट्रेन में सोशल डिस्टेंसिंग रहे इसके लिए अभी केवल फर्स्ट क्लास में 17 सीटें और जनरल क्लास में 29 सीटों की बुकिंग होगी.

Published - August 26, 2021, 01:03 IST