पर्यटन के क्षेत्र में आएगा उछाल, सरकार ने शुरू की नई योजना

Tourism: भारत में पर्यटन (Tourism) को बढ़ावा और प्रोत्साहन देने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक नई योजना की घोषणा की है.

Prime Minister Narendra Modi, pm modi, modi government, sana marine

Picture: PTI

Picture: PTI

भारत में पर्यटन (Tourism) को बढ़ावा और प्रोत्साहन देने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक नई योजना की घोषणा की है जिसके तहत कोई भी पर्यटक वाहन ऑपरेटर अब ऑनलाइन मोड के माध्यम से अखिल भारतीय पर्यटक (Tourism)  प्राधिकरण / परमिट (‘All India Tourist Authorisation/ Permit’) के लिए आवेदन कर सकेगा. इस बारे में जानकारी देते हुए मंत्रालय ने बताया कि इस नए नियम को अखिल भारतीय पर्यटक वाहन प्राधिकरण और परमिट नियम 2021 के रूप में जाना जाएगा. जिसे पूरे देश में 1 अप्रैल 2021 से लागू किया जाएगा. सरकार द्वारा यह कदम यात्रा और पर्यटन (Tourism) उद्योग के संदर्भ में उठाया गया है जो देश में पिछले पंद्रह वर्षों में कई गुना बढ़ गया है.

क्या है यह योजना
इस योजना के तहत ऑल-इंडिया टूरिस्ट परमिट ऑपरेटरों (All India Tourist Permit) द्वारा ऑनलाइन आवेदन जमा करने के 30 दिनों के भीतर परमिट मिल जाएगा. जिसके लिए आवेदक को इससे संबंधित दस्तावेज और फीस जमा करनी होगी. जिसके बाद यह प्रोसेस में आएगा. इस योजना को राजस्व और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है. नए नियम तीन महीने या इसके गुणकों की अवधि के लिए अनुमति/ परमिट देंगे, जिसे अधिकतम तीन साल की अवधि के लिए बढ़ाया जा सकता है.

इस योजना से पर्यटन को तेजी से बढ़ावा मिलने की उम्मीद
परमिट के नए नियम से देश के सभी राज्यों में पर्यटन (Tourism) को तेजी से बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. इससे राज्यों को राजस्व बढ़ाने में भी मदद मिलेगी. इस स्टेप पर 39वें और 40वें परिवहन विकास परिषद की बैठक में चर्चा की गई और राज्यों से प्रतिनिधियों द्वारा इसपर सहमति दी गई. राष्ट्रीय परमिट व्यवस्था के तहत मालवाहक वाहनों की सफलता के बाद, मंत्रालय ने पर्यटक यात्री वाहनों को निर्बाध आवाजाही प्रदान करने के उद्देश्य से नए नियम बनाए हैं. भारत के पर्यटन के विकास में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों पर्यटकों द्वारा योगदान दिया गया है.

पर्यटन के विशेष क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए बनाये गए प्रावधान
यह प्रावधान देश के उन क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए शामिल किया गया है जहां पर्यटन का सीमित मौसम है और उन ऑपरेटरों के लिए भी जिनके पास वित्तीय क्षमता कम है. यह एक केंद्रीय डेटाबेस और ऐसे सभी अनुमति/ परमिटों की फीस को भी मिलाएगा जो पर्यटकों (Tourism) की आवाजाही में तेजी लाने के साथ सुधार की गुंजाइश और पर्यटन को बढ़ावा देने का काम करेंगे.

Published - March 16, 2021, 03:19 IST