RCFL Job Recruitment 2021 : राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (RCFL) में ट्रेड अप्रेंटिस के कुल 104 रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. बीएससी, बीकॉम, 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए राष्ट्रीय केमिकल्स एवं फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में शानदार मौका है. आपको यह भी बता दें RCFL, एक पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग और उर्वरक उत्पादक में देश की चौथी सबसे बड़ी कंपनी है.
राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड द्वारा निकाली गई 104 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख कल यानी 7 अगस्त 2021 है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 31 जुलाई 2021 को शुरू हुई थी.
कुल पद- 104 पद
एचआर ट्रेनी- 10 पद
एओसीपी ट्रेनी- 60 पद
अकाउंट्स एग्जीक्यूटिव ट्रेनी- 10 पद
मेडिकल लैब (पैथोलॉजी) ट्रेनी- 05 पद
डिप्लोमा केमिकल- 04 पद
डिप्लोमा कंप्यूटर- 05 पद
डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल- 05 पद
डिप्लोमा मैकेनिकल- 05 पद
रिक्रूटमेंट एग्जिक्यूटिव: आवेदक के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
एओसीपी: फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स या सिर्फ बायोलॉजी से बीएससी
एकाउंट्स एक्जीक्यूटिव: कॉमर्स के साथ न्यूनतम 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण.
मेडिकल लैब टेक्नीशियन (पैथोलॉजी): विज्ञान और गणित के साथ हायर सेकेंडरी पास होना चाहिए.
डिप्लोमा ट्रेड अप्रेंटिस: उम्मीदवारों के पास केमिकल इंजीनियरिंग / कंप्यूटर इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
रिक्रूटमेंट एग्जीक्यूटिव (एचआर), एओसीपी, अकाउंट्स एग्जीक्यूटिव, डिप्लोमा ट्रेड अप्रेंटिस: 1 नवंबर, 2020 तक आयु सीमा 25 वर्ष तक निर्धारित की गई है.
मेडिकल लैब टेक्नीशियन (पैथोलॉजी) ट्रेनी: 1 नवंबर, 2020 तक आयु सीमा 21 वर्ष तक होनी चाहिए .
निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता में आवेदक द्वारा प्राप्त प्रतिशत के क्रम में एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी. जिसके आधार पर चयन किया जायेगा.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को केवल 7 अगस्त 2021 को या उससे पहले RCFL की आधिकारिक वेबसाइट www.rcfltd.com के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा.