300 रुपए में बिकने वाला टमाटर अब 2 रुपए किलो बिक रहा

बीते एक महीने के दौरान कृषि उपज मंडियों में टमाटर की आवक में दोगुने से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है.

300 रुपए में बिकने वाला टमाटर अब 2 रुपए किलो बिक रहा

महीनाभर पहले जो टमाटर किसानों को मालामाल कर रहा था, उसी को अब किसान फेंकने पर मजबूर हो गए हैं. अगस्त की शुरुआत में टमाटर का रिटेल भाव 300 रुपए प्रति किलो के करीब पहुंच गया था, उस समय कृषि उपज मंडियों में किसानो को भी टमाटर के लिए प्रति किलो 100 से 150 रुपए प्रति किलो तक का भाव मिला था. लेकिन अब कृषि उपज मंडियों में उसी टमाटर का भाव 2 रुपए प्रति किलो तक गिर गया है.

एगमार्कनेट के आंकड़े बताते हैं कि सोमवार को महाराष्ट्र की सोलापुर मंडी में टमाटर का न्यूनतम भाव 2 रुपए प्रति किलो अधिकतम भाव 6 रुपए किलो और औसत भाव 4 रुपए किलो दर्ज किया गया. इसी तरह कर्नाटक की कोलार मंडी में सोमवार को न्यूनतम भाव 3.3 रुपए किलो, अधिकतम भाव 12 रुपए किलो और औसत भाव 8 रुपए किलो दर्ज किया गया है. 11 जुलाई को कोलार मंडी में अधिकतम भाव 133 रुपए प्रति किलो और औसत भाव 66 रुपए किलो था.

बीते एक महीने के दौरान कृषि उपज मंडियों में टमाटर की आवक में दोगुने से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है जिस वजह से कीमतों में भारी गिरावट आई है. एगमार्कनेट के मुताबिक सितंबर में अबतक (1-11 सितंबर) देशभर की कृषि उपज मंडियों में 1.53 लाख टन टमाटर की आवक दर्ज की गई है, इसमें करीब 31 हजार टन टमाटर की आवक कर्नाटक कि मंडियों में हुई है और 47 हजार टन से ज्यादा की आवक महाराष्ट्र की मंडियों में दर्ज की गई है. अगस्त के पहले 11 दिन (1-11 अगस्त) के दौरान देशभर की कृषि उपज मंडियों में 74 हजार टन टमाटर की आवक हुई थी, उस दौरान कर्नाटक की मंडियों में 17559 टन और महाराष्ट्र की मंडियों में 12557 टन टमाटर आया था.

जुलाई के दौरान जब कीमतें आसमान पर थीं तो किसानों में टमाटर की खेती को लेकर रुझान बढ़ा था, खेती बढ़ने की वजह से उपज में बढ़ोतरी की संभावना है और अनुमान है कि आने वाले दिनों में कृषि उपज मंडियों में टमाटर की आवक और भी ज्यादा बढ़ सकती है. ऐसा हुआ तो कीमतों पर और दबाव बढ़ेगा.

Published - September 11, 2023, 08:17 IST