Tokyo Olympic 2021: मैरीकॉम, पीवी सिंधु और मनिका बत्रा ने मजबूत की भारतीय चुनौती

टोक्यो ओलंपिक2021: रविवार को ओलंपिक में महिलाओं का दबदबा रहा. पीवी सिंधु ने जीत से शुरुआत की है. वहीं मैरीकॉम और मनिका बत्रा ने जीत दर्ज की.

tokyo olympic, manika batra, mary kom

टोक्यो आयोजित हो रहे ओलंपिक खेलों में रविवार को भारतीय महिलाओं का दबदबा रहा

टोक्यो आयोजित हो रहे ओलंपिक खेलों में रविवार को भारतीय महिलाओं का दबदबा रहा

जापान के टोक्यो शहर में आयोजित हो रहे ओलंपिक (Olympic) खेलों का आज तीसरा दिन है. आज भारतीय खिलाड़ी बैडमिंटन, हॉकी, मुक्केबाजी, शूटिंग, टेबल टेनिस, टेनिस और स्विमिंग में अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं. शनिवार को वेटलिफ्टिर मीराबाई चानू ने 49 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर देशवासियों की उम्मीद को और बढ़ा दिया है. रविवार को टोक्यो ओलंपिक में महिलाओं का दबदबा देखने को मिला स्‍टार शटलर पीवी सिंधु ने जीत से अपने अभियान की शुरुआत की है. वहीं मैरीकॉम और मनिका  बत्रा ने जीत दर्ज की.

मैरीकॉम ने लगाया जीत का पंच

भारत स्टार बॉक्सर एम सी मैरीकॉम ने फ्लाइवेट वर्ग के राउंड 32 मुकाबले में डोमेनिका गणराज्य की मिगुएलिना हर्नांडिज गार्सिया को आसानी से 4 – 1 से हरा दिया. राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन ने जीत के साथ ही अंतिम 16 में अपनी जगह पक्की कर ली है. इसी के साथ मैरीकॉम शानदार प्रदर्शन ने भारत के लिए मेडल की आस जगा दी है.अगले राउंड में मैरी का सामना कोलंबिया की तीसरी सीड लोरेना विक्टोरिया वेलेंसिया से हो सकता है.

मोनिका बत्रा महिला सिंगल्स के तीसरे राउंड में पहुंचीं

भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने रविवार को टोक्यो ओलंपिक (Olympic) में महिला सिंगल्स के दूसरे राउंड में यूक्रेन की मार्गरीटा पेसोत्स्का को 4-3 से हरा दिया. इसी के साथ वह तीसरे राउंड में प्रवेश कर गई हैं. इससे पहले शनिवार को मनिका ने ब्रिटेन की 94वीं रैंकिंग की टिन टिन हो के खिलाफ महिला सिंगल्स के पहले राउंड में जीत दर्ज की थी और दूसरे राउंड में जगह बनाई थी.

Published - July 25, 2021, 03:12 IST