GSTR 3B फॉर्म जमा करवाने की आज है अंतिम तारीख, कल से लगेगा 9% ब्याज

अप्रैल का GSTR 3B फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख गुरुवार को खत्म हो रही है और कल (शुक्रवार, 21 मई 2021) से 9 फीसदी ब्याज लगना शुरू हो जाएगा.

Goods and Services Tax, GST, Gst Council, tax-exempt, raw materials, revenue secretary, Tarun Bajaj, tax stability, current tax rate, four-wheelers, GST cess, financing states,

 साठे ने कहा, "बीमा कंपनियां लंबी अवधि की देनदारियां लेती हैं, लेकिन बाजार में कोई मैचिंग एसेट इंस्ट्रूमेंट नहीं है, जिसके परिणामस्वरूप एसेट लायबिलिटी मिसमैच हो जाती हैं.

 साठे ने कहा, "बीमा कंपनियां लंबी अवधि की देनदारियां लेती हैं, लेकिन बाजार में कोई मैचिंग एसेट इंस्ट्रूमेंट नहीं है, जिसके परिणामस्वरूप एसेट लायबिलिटी मिसमैच हो जाती हैं.

सरकार को लगातार सात महीनों से लाख करोड़ रुपये से ज्यादा GST रेवन्यू हासिल हो रहा है. अप्रैल 2021 में सरकार को 1,41,384 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड रेवेन्यू GST से मिला था.

अब तक 1.28 करोड़ GST नंबर इश्यू किए गए हैं और 66.42 करोड़ रिटर्न फाइल हुए हैवहीं, GSTR 3B फाइल करनें वालों की संख्या 70 लाख से ऊपर पहुंची थी जो लॉकडाउन के कारण कम होकर 20 लाख तक पहुंच गई हैलॉकडाउन की वजह से GST से जुड़े कंप्लायंस रूल्स का पालन करने में परेशानी न हो उसके लिए सरकार ने काफी सहूलियतें दी हैंजिसके तहत अप्रैल का GSTR 3B फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख गुरुवार को खत्म हो रही है और कल (शुक्रवार, 21 मई 2021) से फीसदी ब्याज लगना शुरू हो जाएगाइसके अलावा, हर दिन 50 रुपये तक की लेट फीस भी देनी पड़ेगी.

आइए जान लेते हैं कौन से फॉर्म की अंतिम तारीख कब है और कितना ब्याज एवं लेट फीस देनी पड़ेगी.

ब्याज में कब तक राहत मिल सकती है

2020-21 टर्नओवर फॉर्म महीना डेडलाइन 9% ब्याज दर 18% ब्याज
5 करोड़ से ऊपर

GSTR 3B

मार्च-2021 20-4-2021 21-4-21 से 5-5-21 तक 6-5-21 से
अप्रैल 2021 20-5-2021 21-5-21 से 4-6-21 तक 5-6-21 से
5 करोड़ तक (सामान्य टैक्सपेयर)

GSTR 3B

मार्च-2021 5-5-2021 6-5-21 से 20-5-21 तक 21-5-21 से
अप्रैल 2021 4-6-2021 5-6-21 से 19-6-21 तक 20-6-21 से
5 करोड़ तक (मंथली और क्वार्टर्ली टैक्सपेयर) PMT-06 मार्च 2021 10-5-2021 11-5-21 से 25-5-21 तक 26-5-21 से
अप्रैल 2021 9-6-2021 10-6-21 से 24-6-21 तक 22-6-21 से
कंपोजिशन करदाता CMP 08 मार्च तिमाही 3-5-2021 4-5-2021 से 18-5-2021 19-5-21 से

यदि आपका टर्नओवर करोड़ रुपये तक है और आपने GSTR-3B जमा नहीं करवाया है तो शुक्रवार से 20 से 50 रुपये तक लेट फीस लगनी शुरू हो जाएगी.

GSTR 3B लेट भरने की कब है अंतिम तारीखः

2020-21 में टर्नओवर महीना डेडलाइन लेट फीस लगने की तारीख यदि टैक्स शून्य तो प्रतिदिन कितनी लेट फीस लगेगी टैक्सेबल है तो प्रतिदिन कितनी लेट फीस लगेगी
रू.5 करोड से ज्यादा मार्च-2021 5-5-2021 6-5-2021 से रू.20 रू.50
अप्रैल 2021 4-6-2021 5-6-2021 से रू.20 रू.50
रू.5 करोड तक (मंथली फॉर्म भरनेवाला करदाता) मार्च-2021 20-5-2021 21-5-2021 से रू.20 रू.50
अप्रैल 2021 19-6-2021 20-6-2021 से रू.20 रू.50
रू.5 करोड तक (क्वार्टर्ली फॉर्म भरनेवाला करदाता) जनवरी 2021 से मार्च 2021 22-5-2021 23-5-2021से रू.20 रू.50

जीएसटीआर फॉर्म जमा करवाने की अंतिम तारीख 20 मई को खत्म होनी थी जो अब 31 मई को खत्म होगी.

ये फॉर्म भरने की समय सीमा बढ़ाई गई हैः

फॉर्म नबंर पीरियड फॉर्म भरने की अंतिम तारीख नई तारीख
GSTR 1 (मंथली) अप्रैल 2021 11-5-2021 26-5-2021
GSTR 1 (तिमाही फॉर्म एवं मासिक करदाता) अप्रैल 2021 13-5-2021 28-5-2021
GSTR 4 (सालाना) 2021-2021 30-4-2021 31-5-2021
GSTR 5 अप्रैल 2021 20-5-2021 31-5-2021
GSTR 6 अप्रैल 2021 13-5-2021 31-5-2021
GSTR 7 अप्रैल 2021 10-5-2021 31-5-2021
ITC 04 जनवरी-21 से मार्च-21 25-4-2021 31-5-2021
Published - May 20, 2021, 08:47 IST