आंध्र प्रदेश में 3 हजार से भी कम खर्च में करें इस मंदिर की सैर

Tirupati Balaji Temple में दर्शन करने का बेहद शानदार मौका है. आप यहां 3 हजार से भी कम खर्च में मंदिर में दर्शन कर सकते हैं.

Tirupati Balaji Temple, temple in andhra pradesh, balaji temple

आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati Balaji Temple) में दर्शन करने का बेहद शानदार मौका है. अगर आप यहां घूमने का प्‍लॉन बना रहे हैं तो 3 हजार से भी कम खर्च में आप मंदिर में दर्शन कर सकते हैं. ऐसा माना जाता है कि आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर के जितनी बार भी दर्शन करेंगे उतनी बार ही आपका यहां फिर दर्शन करने का दिन करेंगा. तिरुपति यानी विष्णु के अवतार को देखने का दिल बार- बार करेगा. तिरुपति (Tirupati Balaji Temple) आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित है. और ये भारत के सबसे प्रसिद्ध तीर्थस्थलों में से एक है. हर साल यहां लाखों की संख्या में लोग दर्शन करने के लिए आते हैं. समुद्र तल से 3200 फीट ऊंचाई पर स्थित तिरुमला की पहाड़ियों पर बना श्री वैंकटेश्‍वर मंदिर यहां का सबसे बड़ा आकर्षण है.

आईआरसीटीसी के इस पैकेज का उठाएं फायदा
ये मंदिर कई शताब्दी पहले बना गया था. जहां दक्षिण भारतीय वास्तुकला और शिल्प कला का ये सुंदर उदाहरण है. माना जाता है कि वेंकट पहाड़ी का स्वामी होने के कारण ही इन्‍हें वैंकटेश्‍वर कहा जाता है और सात पहाड़ों का भगवान भी कहा जाता है. वहीं IRCTC तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन के लिए एक टूर पैकेज ऑफर कर रहा है.

इन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका
आईआरसीटीसी के इस पैकेज का नाम Sree Venkateswaram Package है. इसमें आपको तिरुमला, तिरुचानूर में घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकेज में आपको ब्रेक फास्‍ट और लंच भी मिलेगा. वहीं एसी क्‍लास से आप सफर करेंगे. इसमें सिंगल 5660 रुपये, डबल 3760 रुपये, ट्रिपल 3040 रुपये, चाइल्ड विद बेड 1850 रुपये, चाइल्ड विद आउट बेड 1230 रुपये का है.

वहीं 4 से 6 लोग में डबल के लिए 2970 रुपये, ट्रिपल 2890 रुपये, चाइल्ड विद बेड 1700 रुपये, चाइल्ड विदआउट बेड 1080 रुपये खर्च करने होंगे.

कैंसिलेशन पॉलिसी
– 15 दिन से ज्यादा के समय पर 250 रुपये प्रति व्यक्ति का कॉस्ट डिडक्शन होगा.
– 8 से 14 दिनों में पैकेज में 25 प्रतिशत कॉस्ट डिडक्शन होगा.
– 4 से 7 दिनों पर 50 प्रतिशत के कॉस्ट का डिडक्शन होगा.
– और 4 या इससे कम दिनों में कोई भी कॉस्ट डिडक्शन नहीं होगा.

कोविड नियमों का करना होगा पालन
आईआरसीटीसी के इस पैकेज में लोगों को कोविड के नियमों का पालन करना होगा. इसके लिए पैकेज की बुकिंग के समय भी लोगों को आईआरसीटीसी की ओर से जागरूक किया जा रहा है.

Published - March 11, 2021, 04:09 IST