हर LPG सिलेंडर पर बचा सकते हैं 300 रुपये, झटपट जानिए ये तरकीब

घरेलू कुकिंग गैस (LPG) के दाम गुजरे कुछ वर्षों में तेजी से ऊपर चढ़े हैं. जून में मुंबई और दिल्ली में LPG सिलेंडर का दाम 809 रुपये बना हुआ है.

LPG, PMUY, Paytm, cooking gas, cashback offer

ऑनलाइन आवेदन का विकल्प चुनकर ये सेलेक्ट करना होगा कि आप किस कंपनी का गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं

ऑनलाइन आवेदन का विकल्प चुनकर ये सेलेक्ट करना होगा कि आप किस कंपनी का गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं

रसोई गैस सिलेंडर (LPG) के दाम फिलहाल 809 रुपये से 835 रुपये के बीच बने हुए हैं. लेकिन, आप इसे 509 से 535 रुपये के बीच भी बुक कर सकते हैं. अच्छी बात ये है कि कम दाम पर LPG सिलेंडर बुक करने का मौका आपको केवल एक दफा ही नहीं मिलेगा, बल्कि आप लगातार तीन सिलेंडरों को इसी दाम पर ले सकते हैं.

घरेलू कुकिंग गैस (LPG) के दाम गुजरे कुछ वर्षों में तेजी से ऊपर चढ़े हैं. जून में मुंबई और दिल्ली में LPG सिलेंडर का दाम 809 रुपये बना हुआ है. कोलकाता में ये 835 रुपये में और चेन्नई में 825 रुपये में LPG सिलेंडर मिल रहा है. पटना में LPG सिलेंडर का दाम 907 रुपये के साथ देश में सबसे ज्यादा है.

यहां हम आपको वो तरीका बता रहे हैं जिससे आप अगले कुछ महीनों तक LPG सिलेंडर पर पैसा बचा सकते हैं.

Paytm से बुक करें

पेटीएम (Paytm) अपने सब्सक्राइबर्स को ये ऑफर दे रहा है. इसमें फर्स्ट टाइम यूजर्स को कैशबैक मिलता है. अगर आप Paytm के जरिए LPG सिलेंडर बुक करते हैं तो फर्स्ट टाइम यूजर्स को लगातार 3 सिलेंडरों पर 900 रुपये तक का एश्योर्ड कैशबैक मिलता है. यानी आप हरेक सिलेंडर पर अधिकतम 300 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं.

इसके अलावा, यूजर्स को बुक किए जाने वाले हरेक सिलेंडर पर एश्योर्ड Paytm फर्स्ट पॉइंट्स भी मिलते हैं.

ये ऑफर इंडेन, HP और भारत गैस जैसी तीनों प्रमुख LPG कंपनियों पर मिल रहा है.

कस्टमर्स बुक नाऊ, पे लेटर सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं.

क्या है प्रक्रिया?

सभी यूजर्स को Paytm ऐप पर बुक गैस सिलेंडर पर जाना होगा. वहां पर आपको गैस प्रोवाइडर चुनना होगा. इसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या LPG ID या कंज्यूमर नंबर डालना होगा.

इसके बाद आपके Paytm खाते में कुछ मिनटों में ही कैशबैक आ जाएगा.

Paytm ऐप पर आप अपने गैस सिलेंडर की डिलीवरी भी ट्रैक कर सकते हैं.

LPG कनेक्शन

मार्च 2021 तक देश में कुल 28.5 करोड़ LPG कनेक्शंस थे. इनमें से 83 लाख कनेक्शंस प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PMUY) के तहत दिए गए थे. PMUY को 1 मई 2016 को लॉन्च किया गया था.

5 साल में सरकार ने समाज के गरीब तबके को 83 लाख गैस कनेक्शंस दिए हैं. साथ ही मार्च 2022 तक 30 लाख और कनेक्शन PMUY के तहत देने का टारगेट है.

Published - June 29, 2021, 01:48 IST