गेमिंग से मिलने वाली ये क्रिप्टोकरेंसी दे रही 25000% का रिटर्न

एक्सी इनफिनिटी गेम की अपनी खुद की डिजिटल करेंसी एक्सी इनफिनिटी शार्ड (AXS) को खरीदकर शुरू करना होता है खेल.

This is important to know before investing in big names or any other crypto currency

एक्सचेंजों के अनुसार लगभग 105 मिलियन भारतीय क्रिप्टो संपत्ति रखते हैं और व्यापारियों की संख्या लगभग 1 मिलियन है.

एक्सचेंजों के अनुसार लगभग 105 मिलियन भारतीय क्रिप्टो संपत्ति रखते हैं और व्यापारियों की संख्या लगभग 1 मिलियन है.

गेम खेलो, क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) जीतें. ऐसा आकर्षक मौका देने वाला एक गेम आजकल खूब चर्चाओं में है. इसे खेलते हुए जीते जा सकते हैं वर्चुअल सिक्के और खड़ी की जा सकती है अपनी डिजिटल संपत्ति. नाम है एक्सी इनफिनिटी. इस खेल की अपनी खुद की डिजिटल करेंसी एक्सी इनफिनिटी शार्ड (AXS) को खरीदकर शुरू करना होता है खेल. फिर गेम के अंदर मिलते हैं और भी तरह के पॉपुलर टोकन, जिन्हें अच्छी गेमिंग स्किल्स से कमाया जा सकता है.

25000% रिटर्न

गेमर्स के बीच धमाल मचा रहे इस टोकन ने 25 हजार फीसदी से अधिक के रिटर्न दर्ज किए हैं. नवंबर 2020 में शुरू हुई क्रिप्टो की बाजार में कीमत 2.5 अरब डॉलर के पार जा चुकी है. कंपनी के मुताबिक, इसमें ज्यादातर योगदान मिलेनियल्स का रहा है.

इस खेल का इंटरफेस काफी हद तक पोकेमॉन की दुनिया जैसा है. इस कारण मिलेनियल्स इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं, जिन्होंने बचपन में कार्टून नेटवर्क पर इस शो को खूब देखा होगा. ईथेरियम ब्लॉकचेन पर बनाए गए इस खेल में पोकेमॉन की तरह एनिमेटेड जानवर होते हैं, जिन्हें कहते हैं एक्सी. उन्हें पकड़ना, बनाना और उनका पालन करना होता है खिलाड़ियों को. गेम का लक्ष्य है छोटे-छोटे लव पोशन (SLP) जमा करना, जिनसे क्रिएचर्स की ब्रीडिंग की जाती है और फिर उन्हें ऑनलाइन बैटल में उतारा जाता है.

बन सकता है ट्रेंड

यही SLP बदले जा सकते हैं क्रिप्टोकरेंसी में. इन्हें फिर क्रिप्टो एक्सचेंज पर खरीदा-बेचा जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गेम के टॉप खिलाड़ी एक दिन में करीब 435 डॉलर (करीब 32,000 रुपये) तक कमा ले रहे हैं. अपने एक्सी को वे एक्सी मार्केटप्लेस पर नॉन फंजिबल टोकन (NFT) के तौर पर बेच भी सकते हैं.

एक्सपर्ट्स का मानना है कि क्रिप्टोकरेंसी से गेम को जोड़ने का यह तरीका जल्द एक ट्रेंड बन सकता है. इन्हें खेलने वाले ना सिर्फ क्रिप्टो और NFT जुटाएंगे, बल्कि उस पैसे को सरकारी मुद्राओं का भी रूप दे सकेंगे. एक्सी की सफलता को देखते हुए मार्केट में जल्द कई ब्लॉकचेन गेम आ सकते हैं.

गेमिंग कंपनी अपनी कमाई प्लेयर्स की एक्सी लेनदेन से निकालती है. हरेक ट्रांजैक्शन पर वह 4.25% की फीस लगाती है. एक्सी को बनाने और उनको ब्रीड करने पर भी कुछ पैसे वह खिलाड़ियों से लेती है. कंपनी के आंकड़ों के मुताबिक, इसके साढ़े तीन लाख डेली एक्टिव यूजर हैं.

371 रुपये का सिक्का अब 2,600 रुपये से ऊपर 

इस साल जून में एक AXS टोकन की कीमत 5 डॉलर से कम थी. तेज उछाल के साथ अब यह 35 से 45 डॉलर की रेंज में ट्रेड कर रहा है. यानी, जिस सिक्के को पहले लगभग 371 रुपये में खरीदा जा सकता था, अब उस पर करीब 2,600 से 3,350 रुपये तक लगाने होंगे.

इसकी कीमत बढ़ने की बीच एक्सी को बनाने वाली वियतनामी कंपनी स्काई मैविस ने हाल ही में सीरीज ए फंडिंग में 75 लाख डॉलर (करीब 55.5 करोड़ रुपये) जुटाए हैं. बिटकॉइन और ईथर जैसे क्रिप्टो में पैसा लगाने के लिए मशहूर मार्क क्यूबन इसके निवेशकों में से एक हैं.

बढ़ती पॉपुलैरिटी के बीच क्रिप्टो ट्रांजैक्शन की प्रक्रिया को तेज करने के लिए एक्सी ने हाल में रोनिन वॉलेट का इस्तेमाल शुरू किया है. इससे लेनदेन में लगने वाली लागत भी घटी है. कंपनी का मानना है कि इस बदलाव ने कहीं ना कहीं उसकी तेज उछाल में बड़ी भूमिका निभाई है.

Published - July 29, 2021, 03:17 IST