ये कंपनी अपने कोविड पॉजिटिव एंप्लॉयीज को दे रही 2 महीने की एडवांस सैलरी

हाल में ही ICICI लोंबार्ड ने अपने सभी एंप्लॉयीज और उन पर आश्रित परिवारीजनों के वैक्सीनेशन का खर्च उठाने का फैसला किया था.

bank deposit, cash, savings, bad loan, npa, sbi, hdfc

कोई भी व्यक्ति एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी खरीद सकता है. इस पॉलिसी के तहत न्यूनतम मूल बीमा राशि एक लाख रुपये है. सम एश्योर्ड की कोई अधिकतम सीमा नहीं है

कोई भी व्यक्ति एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी खरीद सकता है. इस पॉलिसी के तहत न्यूनतम मूल बीमा राशि एक लाख रुपये है. सम एश्योर्ड की कोई अधिकतम सीमा नहीं है

प्राइवेट सेक्टर की नॉन-लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ICICI लोंबार्ड ने अपने सभी कोविड पॉजिटिव एंप्लॉयीज को 2 महीने की सैलरी एडवांस में देने का ऐलान किया है.

कोविड-19 के तेजी से फैलते संक्रमण के बीच कंपनी ने कर्मचारियों का बोझ कम करने के लिए ये फैसला किया है. ICICI लोंबार्ड ने एक बयान में इस बात का जिक्र किया है.

6-12 महीने में लौटा सकते हैं पैसा

कंपनी ने कहा है कि लोग इस एडवांस पैसे को बाद में 6-12 मासिक किस्तों में चुका सकते हैं. इसके साथ ही इंश्योरेंस कंपनी प्रति परिवार 10,000 रुपये का मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट खर्च भी रीइंबर्स करेगी. ये पैसा कोविड संक्रमित एंप्लॉयीज के होम क्वारंटीन होने के हालात में होने वाले खर्च के लिए दिया जाएगा.

कंपनी ने कहा है कि इस बेनेफिट में एंप्लॉयी के पति या पत्नी, 25 साल तक के दो बच्चे और डिपेंडेंट पेरेंट्स शामिल होंगे.

वैक्सीनेशन का भी खर्च उठा रही ICICI लोंबार्ड

हाल में ही ICICI लोंबार्ड ने अपने सभी एंप्लॉयीज और उन पर आश्रित परिवारीजनों के वैक्सीनेशन का खर्च उठाने का फैसला किया था.

बीमा कंपनी ने ये भी कहा है कि वह वैक्सीनेशन मुहिम में मदद के लिए हेल्थकेयर इकाइयों के साथ गठजोड़ भी कर रही है.

इसके अलावा कंपनी इस मुश्किल वक्त में अपने एंप्लॉयीज और उनके परिवारों को 4 लाख रुपये का फैमिली फ्लोटर और 3 लाख रुपये का कॉरपोरेट बफर भी मुहैया करा रही है.

इस इंश्योरेंस कवर में एंप्लॉयी, जीवनसाथी, दो बच्चे (25 साल तक की उम्र के) और आश्रित माता-पिता शामिल हैं.

Published - May 8, 2021, 05:36 IST