देश में 170 करोड़ निवेश करने जा रही ये कंपनी, खुलेंगे रोजगार के नए रास्‍ते

एमवे इंडिया ने पोषण उत्पाद श्रेणी में वर्ष 2020 के दौरान दो अंकों में वृद्धि दर्ज की. यह उसकी कुल आय का 61 प्रतिशत है.

passive investing, mutual funds, market scheme, how to invest

Pic Courtesy : PTI

Pic Courtesy : PTI

रोज के इस्तमाल के सामानों का काम करने वाली डायरेक्ट सेलिंग कंपनी एमवे इंडिया (Amway India) अपने अनुसंधान एवं विकास (आर एंड डी) तथा विनिर्माण में स्वचालन और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए अगले दो-तीन साल के दौरान भारत में 170 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. एमवे (Amway India) इसके अलावा अपने पोषण उत्पादों की श्रेणी को और अधिक मजबूत करने की योजना बना रही है. कंपनी को कुल आय में 60 प्रतिशत योगदान इसी श्रेणी के उत्पादों का है. वह इस श्रेणी में विस्तार की योजना बना रही है.

एमवे इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अंशु बुद्धिराजा ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, ‘‘एमवे अगले दो से तीन साल के दौरान भारत में 170 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. निवेश का इस्तेमाल आर एंड डी, विनिर्माण स्वचालन, नवाचार और विज्ञान सहित होम डिलीवरी को बढ़ावा देने के साथ-साथ कुशल कामकाज सुनिश्चित करने के लिए हमारी डिजिटल क्षमताओं को मजबूत करने के लिए उपयोग किया जाएगा.’’

उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में एमवे की वृद्धि कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर निर्भर है. जिसमें पोषण और प्रतिरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाना, त्वरित डिजिटल अपनाने और निर्बाध अंतिम-मील डिलीवरी के साथ एक मजबूत आपूर्ति श्रृंखला शामिल हैं.

बुद्धिराजा ने कहा कि वर्ष 2021 में नवाचार उत्पाद पेश करने की एक मजबूत श्रंखला देखी जाएगी, जिसमें सप्लीमेंट्स की फाउंडेशन रेंज का एक उन्नत संस्करण, उत्पादों के नए प्रारूप जो युवाओं के लिए अधिक आकर्षक है.

गौरतलब है कि एमवे इंडिया ने पोषण उत्पाद श्रेणी में वर्ष 2020 के दौरान दो अंकों में वृद्धि दर्ज की. यह उसकी कुल आय का 61 प्रतिशत है. एमवे के भारत 140 उत्पाद हैं, जिसमे 42 उत्पाद पोषण श्रेणी के हैं.

Published - June 13, 2021, 06:13 IST