कोविड-19 के दौर में 7 अप्रैल को पड़ने वाला विश्व स्वास्थ्य दिवस (world health day) का महत्व और बढ़ जाता है. यह दूसरा साल है जबकि पूरी दुनिया एक गंभीर महामारी के साये में स्वास्थ्य दिवस को मना रही है. जाहिर तौर पर, पिछले एक साल में दुनिया ने स्वास्थ्य के लिहाज से कई नई चीजें और एहतियात सीखे हैं. हालांकि, ये सबक केवल स्वास्थ्य की देखभाल तक सीमित नहीं हैं. इस दौरान पूरी दुनिया में लोगों के रहन-सहन और कामकाज के तौर-तरीकों में आमूलचूल बदलाव आए हैं. साथ ही इसने लोगों को अपने वित्तीय मामलों पर भी नए सिरे से गौर करने के लिए मजबूर किया है.
विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर हम आपको ऐसी 5 अहम टिप्स बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी फाइनेंशियल हेल्थ भी मजबूत कर सकते हैं.
1. हेल्थ इंश्योरेंस
पिछले एक साल में हम सबकी जिंदगी में स्वास्थ्य को लेकर फिक्र प्राथमिकता में सबसे ऊपर आ गई है. गुजरे वर्षों में इलाज का खर्च भी काफी बढ़ा है. कोविड-19 ने हेल्थकेयर को लेकर हमारी पूरी सोच को बदल दिया है. इसने हेल्थ इंश्योरेंस को खरीदने की अहमियत भी बढ़ा दी है. ऐसे में अगर अभी तक आपके पास कोई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं है तो आपको अपने और अपने परिवार के लिए एक पर्याप्त रकम की पॉलिसी जरूर लेनी चाहिए. यह किसी बीमारी के चलते हॉस्पिटलाइजेशन होने पर आपकी बचत को होने से वाले नुकसान से बचाने में काम आती है.
2. लाइफ इंश्योरेंस, एक्सीडेंटल कवर, होम इंश्योरेंस
निश्चित रूप से मौजूदा माहौल में जीवन को लेकर अनिश्चितता बढ़ी है. अब हर किसी के लिए किसी अनहोनी की स्थिति में अपने परिवार की वित्तीय सुरक्षा को सुनिश्चित करना बेहद जरूरी हो गया है. ऐसे में आपके लिए एक पर्याप्त कवर वाला टर्म इंश्योरेंस लेना जरूरी है. इससे आपके न रहने पर परिवार के सामने कोई वित्तीय मुश्किल नहीं आएगी. लोगों को एक्सीडेंटल कवर भी हर हाल में लेना चाहिए. इसके अलावा, अगर आपने अपना घर ले लिया है तो आपको होम इंश्योरेंस ले लेना चाहिए. आग, भूकंप या दूसरी किसी आपदा की हालत में आपको इस कवर से सुरक्षा मिलती है.
3. म्यूचुअल फंड्स, PPF और स्टॉक्स
आपको अपनी निवेश की पूरी रणनीति पर नए सिरे से गौर करना होगा. आपको अपने निवेश में रिस्क और कंजर्वेटिव दोनों तरह की एप्रोच को संतुलित तरीके से अपनाना चाहिए. एक बेहतर रिस्क मैनेजमेंट के रास्ते पर आपको चलना होगा. म्यूचुअल फंड्स में आपका जोखिम बहुत ज्यादा नहीं होता. SIP के जरिए इनमें निवेश से आपको इस जोखिम को कम करने में मदद मिलती है. दूसरी तरफ आप अपने निवेश का एक हिस्सा स्टॉक्स में भी लगा सकते हैं. अच्छे स्टॉक्स का चयन करें और उनमें धीरे-धीरे पैसे लगाएं. लंबे वक्त में आपको इनसे अच्छा रिटर्न मिल सकता है. इसके अलावा, PPF निवेश के लिए एक सुरक्षित और बढ़िया जरिया है. इनमें आमतौर पर बैंक FD के मुकाबले ज्यादा रिटर्न मिलता है. इस तरह से आप अपने पोर्टफोलियो के स्वास्थ्य को मजबूती दे सकते हैं. अपने निवेश और पोर्टफोलियो आवंटन को लेकर आपको निश्चित तौर पर किसी फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह-मशविरा जरूर लेना चाहिए.
4. टैक्स प्लानिंग
अप्रैल की शुरुआत के साथ ही आपके लिए टैक्स प्लानिंग में दिमाग लगाना जरूरी हो जाता है. आपको टैक्स के मोर्चे पर पहले से ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. आपको ये कैलकुलेट करना चाहिए कि किस साधन में कितना पैसा लगाने पर आपको टैक्स पर कितना फायदा मिल रहा है. चूंकि आपके पास अभी पूरा वित्त वर्ष मौजूद है, ऐसे में आप अभी से इसके लिए बढ़िया तरीके से प्लानिंग कर सकते हैं.
5. अपने मासिक निवेश रकम को बढ़ाएं
भविष्य में अपनी और अपने परिवार की वित्तीय सेहत को मजबूत रखने के लिए आपको धीरे-धीरे अपनी बचत को बढ़ाने पर जोर देना चाहिए. जिस तरह के अनिश्चित माहौल में हम जी रहे हैं उसमें आपको गैर-जरूरी खर्चों को कम करने और बचत और निवेश को बढ़ाने पर फोकस करना चाहिए. आपको एक टारगेट तय करना चाहिए कि आप हर महीने अपनी सैलरी का एक निश्चित हिस्सा जरूर बचाएंगे. साथ ही इस बचत को कहां निवेश करना है, ये भी प्लानिंग आपके पास होनी चाहिए.
हालांकि, इन सभी निवेश और बचत के विकल्पों से आपको अपनी वित्तीय सेहत को मजबूत करने में मदद मिलेगी, लेकिन आपको निवेश और प्लानिंग के लिए अपने रिस्क प्रोफाइल, अपनी निवेश के वक्त और बाकी स्थितियों पर फोकस करना चाहिए. इस बारे में आपको फाइनेंशियल प्लानर से भी आपको सलाह लेनी चाहिए.