त्‍योहार पर घर जाने में नहीं होगी परेशानी, रेलवे ने बढ़ाए कई ट्रेनों के फेरे

भाई दूज से लेकर छठ पूजा तक ट्रेनों की भारी डिमांड रहती है. यात्रियों की मांग को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया है.

Ticket, train, irctc, confirm ticket, railway

स्पेशल ट्रेनों के अलावा कुछ रेग्युलर ट्रेनों में भी अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं, ताकि ज्यादा यात्री इन ट्रेनों में सफर कर सकें

स्पेशल ट्रेनों के अलावा कुछ रेग्युलर ट्रेनों में भी अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं, ताकि ज्यादा यात्री इन ट्रेनों में सफर कर सकें

Indian Railway: अगर आप फेस्टिवल में अपने घर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्‍छी खबर है. अब आप आसानी से घर जा सकेंगे. आपको ट्रेन का टिकट मिलने में कोई परेशानी नहीं होगी. दरअसल रेलवे ने कई स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं. इससे आपको ट्रेन के टिकट के लिए भटकना नहीं होगा. इसी के साथ उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने कई सारी नई ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. इनमें से ज्यादातर ट्रेनें चलनी शुरू हो चुकी है, वहीं कुछ ट्रेनें चलाई जाने वाली हैं. फेस्टिव सीजन को देखते हुए उत्तर रेलवे की 67 स्पेशल ट्रेनें 546 एक्स्ट्रा ट्रिप्स लगाएंगी. 67 स्पेशल ट्रेनों में से 47 ट्रेनें उत्तर रेलवे और 22 ट्रेनें दूसरे जोनल रेलवेज की है.

इन 67 ट्रेनों में से करीब 45 ट्रेनें यूपी और बिहार के रूट पर चलेंगी. इन ट्रेनों को पूरी तरह आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की कैटेगरी के तहत ही चलाया जाएगा. ऐसे में इन ट्रेनों में यात्रा के लिए कंफर्म्ड रिजर्वेशन टिकट जरूरत होगी.

यात्रियों की संख्‍या को देखते हुए लिया फैसला

दिवाली, भाई दूज से लेकर छठ पूजा तक ट्रेनों की भारी डिमांड रहती है. यात्रियों की मांग को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया है. स्पेशल ट्रेनों के अलावा कुछ रेग्युलर ट्रेनों में भी अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं, ताकि ज्यादा यात्री इन ट्रेनों में सफर कर सकें.

जानिए किन रूट्स पर चलेंगी ट्रेनें

जिन रूट्स पर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई है, उनमें आनंद विहार से प्रयागराज, दिल्ली जंक्शन-कटिहार, आनंद विहार-जोगबनी, आनंद विहार-सहरसा, आनंद विहार-दरभंगा, नई दिल्ली-सहरसा, आनंद विहार-भागलपुर रूट शामिल है.

इसके अलावा आनंद विहार से पटना के बीच गति शक्ति स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी शुक्रवार रात से शुरू हो गया है. हालांकि ज्यादातर स्पेशल ट्रेनें हफ्ते में दो या तीन दिन ही चलेगी.

इनके परिचालन की तारीखें भी इस हिसाब से निश्चित की गई है, जिससे लोग त्योहार पर समय रहते अपने घर पहुंच सकें और वहां से वापस आ सकें.

स्पेशल ट्रेन भी चलेगी

रेलवे की तरफ से यात्रियों की सुविधा के लिए पिछले दिनों कई ट्रेनों का संचालन किया जा चुका है. और आगे भी लगातार किया जा रहा है. त्योहारों के समय या छठ के लिए बिहार जाने वाले यात्रियों की सबसे ज्यादा संख्या होती है. जो छठ पूजा के लिए अपने घर जाते हैं. और त्योहारों के बाद भी आने वाले मुसाफिरों की संख्या उतनी ही ज्यादा होती है. इसलिए आगे तक रेलवे की ओर से फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है. अगर आप भी त्योहारों में घर जाने का प्लान कर रहे हैं. तो बेहद जरूरी है आप अभी ही ट्रेनों का पूरा टाइम टेबल चेक कर लें.

Published - November 1, 2021, 11:40 IST