Indian Railway: अगर आप दीपावली पर घर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. आप आसानी से घर जा सकेंगे. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के चलाने का ऐलान किया है. ऐसे में ट्रेन का टिकट बुक कराने से पहले आप यहां पूरी लिस्ट देख सकते हैं. जिससे आपको आसानी से ट्रेन का टिकट मिल सकेगा. उत्तर रेलवे द्वारा जारी किए गए एक आधिकारिक बयान के मुताबिक रेलवे नई दिल्ली-गया, हजरत निजामुद्दीन-बान्द्रा टर्मिनस, यशवंतपुर-चंडीगढ़ और कोटा-दानापुर के बीच त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगी.
– गाड़ी संख्या 01678 नई दिल्ली से गया त्योहार स्पेशल ट्रेन सप्ताह में 2 दिन चलाई जाएगी. ये ट्रेन 25 अक्टूबर 2021 से 19 नवंबर 2021 तक प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को नई दिल्ली से सुबह 8.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन मध्यरात्रि 00.30 बजे गया पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01677 गया-नई दिल्ली भी सप्ताह में 2 दिन 26 अक्टूबर, 2021 से 20 नवंबर, 2021 तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को सुबह 07.00 बजे गया से प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात को 11.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान गाजियाबाद, कानपुर, प्रयागराज, पं. दीन दयाल उपाध्याय, भबुआ रोड, सासाराम और डेहरी-ऑन-सोन स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
– गाड़ी संख्या 09189/09190 बान्द्रा टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन-बान्द्रा टर्मिनस ए.सी. सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 09189 बान्द्रा टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन ए.सी. सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल रेलगाड़ी सप्ताह में दो दिन चलाई जाएगी. ये ट्रेन 27 अक्टूबर, 2021 से 28 नवंबर, 2021 तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को बान्द्रा टर्मिनस से शाम 05.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 10.15 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी. वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 09190 हजरत निजामुद्दीन-बान्द्रा टर्मिनस ए.सी. सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल रेलगाड़ी 28 अक्टूबर, 2021 से 29 नवंबर, 2021 तक प्रत्येक सोमवार और बृहस्पतिवार को शाम 04.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 09.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी. अपनी यात्रा के दौरान ये ट्रेन सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, और मथुरा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
– गाड़ी संख्या 06239 यशवंतपुर-चण्डीगढ़ सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी को भी सप्ताह में दो दिन चलाया जाएगा. ये ट्रेन 3 नवंबर, 2021 से आगामी सूचना तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को यशवंतपुर से दोपहर 01.55 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन दोपहर 3.50 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 06240 चण्डीगढ़-यशवंतपुर सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 6 नवंबर, 2021 से आगामी सूचना तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को चंडीगढ़ से तड़के 03.35 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 06.05 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी. ये ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान तुमकुर, आरिसकेरे, दावणगेरे, हुबली, धारवाड, बेलगांव, मिराज, पुणे, मनमाड, भुसावल, भोपाल, झांसी, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली, पानीपत और अम्बाला स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
– गाड़ी संख्या 09817 कोटा जंक्शन-दानापुर स्पेशल ट्रेन 2 नवंबर, 5 नवंबर और 11 नवंबर को कोटा से दोपहर 01.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 03.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 09818 दानापुर-कोटा त्योहार स्पेशल ट्रेन 3 नवंबर, 6 नवंबर 12 नवंबर को दानापुर से शाम 05.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 07.30 बजे कोटा पहुंचेगी. अपने सफर के दौरान ये ट्रेन गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, भिण्ड, इटावा, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, जंघई, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.