बोले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, अगले महीने आ सकती है बच्चों के लिए कोरोना की वैक्सीन 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का कहना है कि अगले महीने बच्चों के लिए कोरोना की वैक्सीन (vaccine) आ सकती है.

COVID, SPUTNIK, VACCINE TRIAL, VACCINATION, VACCINATION CERTIFICATE, PANDEMIC

प्रतिभागियों को वैक्सीन सर्टिफिकेट नहीं दिया गया था, लेकिन अब इन्हें भी वैक्सीन प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा.

प्रतिभागियों को वैक्सीन सर्टिफिकेट नहीं दिया गया था, लेकिन अब इन्हें भी वैक्सीन प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा.

एक तरफ देश में कोरोना की नई लहर को लेकर चर्चा हो रही है. वहीं दूसरी ओर जगह जगह स्कूल भी वापस से ओपन हो रहे हैं. ऐसे में बच्चों के वैक्सीनेशन (vaccination) को लेकर भी सवाल उठ रहा है जिस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का कहना है कि अगले महीने बच्चों के लिए कोरोना की वैक्सीन (vaccine) आ सकती है.

हालांकि महामारी विज्ञान के आंकड़े और अब तक हुए चिकित्सीय अध्ययनों पर गौर करें तो यह साबित हो चुका है कि बच्चों को भी वयस्कों की तरह कोरोना संक्रमण का खतरा है लेकिन छोटे बच्चों में इम्युनिटी पॉवर अधिक होने की वजह से कोरोना इतना इफेक्टिव नहीं है. कुछ रेयर केस में ही बच्चे गंभीर अवस्था में भर्ती हुए हैं. जबकि ज्यादातर कोरोना संक्रमित बच्चों में कोई भी लक्षण नहीं मिला है.

बच्चों के लिए अभी दो वैक्सीन

अभी दो जायडस कैडिला और भारत बायोटेक फॉर्मा कंपनी से सबसे अधिक उम्मीदें हैं क्योंकि जायडस कैडिला की वैक्सीन (vaccine) का परीक्षण पूरा हो चुका है और इसे अब तक इमरजेंसी अप्रूवल नहीं मिल पाया है. इसके आवेदन पर अब तक ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (सीडीएससीओ) के अधीन स्पेशल कमेटी (एसईसी) फैसला नहीं ले पाई है.

स्वदेशी वैक्सीन मिलेगी सिंतबर में

दूसरी वैक्सीन भारत बायोटेक की स्वदेशी कोवाक्सिन है जिसका बच्चों पर परीक्षण अभी देश के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. 2 से 18 वर्ष तक के बच्चों पर चलने वाले इस परीक्षण को आगामी सितंबर माह तक पूरा किया जा सकता है लेकिन उससे पहले जायडस कैडिला कंपनी को अनुमति मिलती है तो 12 से 18 वर्ष की आयु वालों को पहले वैक्सीन (vaccine) मिलना शुरू हो जाएगा क्योंकि इस वैक्सीन के परीक्षण में 12 वर्ष तक की आयु वालों को भी शामिल किया गया था.

सितंबर तक बच्चे शामिल होंगे वैक्सीनेशन में

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने उम्मीद जताई है कि सितंबर तक बच्चों का वैक्सीनेशन (vaccination) शुरू हो जाएगा. उन्होंने यह जानकारी भाजपा संसदीय दल की मीटिंग के दौरान दी. वहीं दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया भी कह चुके हैं कि आगामी सितंबर तक बच्चों को भी कोविड वैक्सीनेशन में शामिल किया जा सकता है.

Published - July 28, 2021, 06:59 IST