Tesla: एक बार फिर एलन मस्क की टेस्ला इंक चर्चा में है. Tesla के सीईओ एलन मस्क की संपत्ति में जबरदस्त वृद्धि हुई है. टेस्ला ने हर्ट्ज ग्लोबल होल्डिंग्स इंक से अपने अब तक के सबसे बड़े ऑर्डर को प्राप्त किया है. इस ऑर्डर के बाद 25 अक्टूबर को टेस्ला ने मार्केट कैप में एक ट्रिलियन डॉलर यानी एक लाख करोड़ डॉलर को पार कर लिया है. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी को एक ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप तक पहुंचने का जश्न मनाया. इसके साथ मस्क की कुल संपप्ति बढ़कर 288.6 बिलियन डॉलर हो गई है जो अब अंतरराष्ट्रीय गैस कंपनी एक्सॉन के बाजार मूल्य से अधिक है.
इकोनॉमिक टाइम्स में प्रकाशित खबर के अनुसार टेस्ला के शेयर 14.9 प्रतिशत बढ़कर 1,045.02 डॉलर हो गए, विशेष रूप से टेस्ला ट्रिलियन-डॉलर कंपनियों के क्लब में शामिल होने वाली पहली कार निर्माता कंपनी है.
इससे पहले ट्रिलियन-डॉलर कंपनियों के क्लब में एपल इंक, अमेजन.कॉम इंक, माइक्रोसॉफ़्ट कॉर्प और अल्फ़ाबेट इंक शामिल हैं.
टेस्ला के मुख्य कार्यकारी एलन मस्क ने औसतन 50 प्रतिशत की वार्षिक बिक्री वृद्धि लक्ष्य निर्धारित किया है, जो अंततः एक वर्ष में 20 मिलियन वाहनों तक पहुंच गया है. यह मौजूदा बिक्री वॉक्सवैगन एजी और टोयोटा मोटर कॉर्प की संख्या की दोगुना से अधिक है.
दरअसल हर्ट्ज़ कंपनी द्वारा 1 लाख कारों का ऑर्डर प्राप्त करने के बाद टेस्ला के शेयर की कीमत में 36.2 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है.
हर्ट्ज ने टेस्ला पर बहुत ज्यादा विश्वास दिखाया है और यह ऑर्डर दिया है उन्हें उम्मीद है की भविष्य में बड़े पैमाने पर कार बाजार पर हावी होंगे. इस समझौते ने टेस्ला के शेयरों की कीमत को आसमान पर पहुंचा दिया है.
सोमवार को यूएस बाजार बंद होने के वक्त एलन मस्क की कुल पूंजी शुक्रवार की शाम से 11.4% अधिक 255.2 अरब डॉलर थी.
इस तेजी के बाद अब दुनिया के धनी लोगों में शामिल अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस 193.3 अरब डॉलर के साथ उनसे काफी पीछे हो गए हैं.
कंपनी के जारी बयान के मुताबिक हर्ट्ज वर्ष 2022 के अंत तक एक लाख टेस्ला कारों की खरीदी पूरी कर लेगी. ज्यादातर मॉडल 3 छोटी कारें होंगी.
मॉर्गन स्टेनली के विशेषज्ञ एडम जोन्स का कहना है कि मस्क की कंपनी स्पेसएक्स में विकास की अपार संभावनाएं हैं.