इलेक्ट्रिक कार के बाद अगले साल रोबोट लेकर आ रही टेस्ला, घर के करेगा सारे काम

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ऐलान किया है कि उनकी कंपनी मानव रोबोट पर काम कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार, इसका प्रोटोटाइप अगले साल तक तैयार हो जाएगा.

tesla is working on human robot, here's the full detail

image: pixabay, इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ऐलान किया है कि उनकी कंपनी मानव रोबोट पर काम कर रही है.

image: pixabay, इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ऐलान किया है कि उनकी कंपनी मानव रोबोट पर काम कर रही है.

जरा सोचिए अगर आपको घर का सारा काम करने के लिए एक रोबोट दे दिया जाए तो कैसा रहेगा. जी हां अब इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ऐलान किया है कि उनकी कंपनी मानव रोबोट पर काम कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार, इसका प्रोटोटाइप अगले साल तक तैयार हो जाएगा. यह रोबोट न सिर्फ आपकी जरूरतों का ध्यान रखेगा बल्कि यह घर के नौकर की तरह घर का सारा काम करेगा.

रोबोट का नाम होगा टेसला बॉट

यह पहली बार नहीं है जब कोई किसी कंपनी ने रोबोट बनाने की तकनीक पर काम किया है. इससे पहले भी कई बार कई कंपनियां इस पर काम कर चुकी है. इस रोबोट का नाम ‘टेस्ला बॉट’ रखा जायेगा. इसके पीछे अलग तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा. कंपनी अबतक के अनुभव का इस्तेमाल करेगी. कंपनी यहां उस हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकती है जो कंपनी के ऑटोपायलट ड्राइवर असिस्टेंस सॉफ्टवेयर को पावर देती है.

सोशल मीडिया पर कंपनी ने शेयर किया वीडियो

कंपनी ने आज ट्वीटर पर अगले साल आने वाले रोबोट का एक वीडियो शेयर किया है. वहीं इस संबंध में जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी दी. कंपनी के मुताबिक आइडिया ऑटोमेशन के नेक्स्ट जनरेशन को डेवलप करना है. कंपनी ने ये भी कहा कि, वो टेक्निकल, इलेक्ट्रिकल, कंट्रोल्स और सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स को ढूंढ रही है, जो एआई में एक्सपर्ट हों और इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने में कंपनी की मदद कर सकें.

कैसा होगा कंपनी को रोबोट

टेस्ला रोबोट 5 फीट 8 इंच की लंबाई वाला होगा. जिसका वजन 125 पाउंड यानी 56 किलो का होगा. इसके चेहरे पर एक स्कीन लगी होगी. रोबोट बनाने के लिए कंपनी उन सभी तकनीक का इस्तेमाल करेगी जो जो पहले से ही टेस्ला की गाड़ियों में मौजूद है. इसमें सेंसर, कैमरा, न्यूट्रल नेटवर्क जैसी चीजें शामिल है. इनकी मदद से रोबोट चल सकेगा. ये आपके साथ काफी ज्यादा फ्रेंडली होगा.

मस्क ने कहा कि, टेस्ला इस रोबोट को मैकेनिकल लेवल पर तैयार कर रहा है. टेस्ला के बाद रोबोट का भी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि इसकी कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. भारत में तो लोग टेस्ला कार का भी इंतजार ही कर रहे हैं. क्योंकि भारत में अभी तक टेस्ला की बिक्री शुरू नहीं हुई है.

Published - August 20, 2021, 02:42 IST