खुशखबरी: तेलंगाना में अब 61 की उम्र पर रिटायरमेंट, फिटमेंट बेनिफिट भी 30 फीसदी बढ़ा

Telangana: कोरोना के कारण अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है और राजकोषीय घाटे में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण 11वीं वेतन समीक्षा में देरी हुई है.

  • pti
  • Updated Date - March 22, 2021, 05:51 IST
investment planning, patience, discipline, financial planning

ULIP पॉलिसी जब इश्यू की जाती है तो इंश्योरर द्वारा कई काम किए जाते हैं, जैसे पॉलिसी अंडरराइटिंग, मेडिकल टेस्ट, कमीशन चार्जेस आदि

ULIP पॉलिसी जब इश्यू की जाती है तो इंश्योरर द्वारा कई काम किए जाते हैं, जैसे पॉलिसी अंडरराइटिंग, मेडिकल टेस्ट, कमीशन चार्जेस आदि

Telangana: तेलंगाना सरकार ने सोमवार को सभी सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों के वेतन मे 30 प्रतिशत फिटमेंट के साथ वृद्धि की घोषणा की। साथ ही सेवानिवृत्ति उम्र 58 से बढ़ाकर 61 कर दी. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने विधानसभा में इस आशय की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इससे करीब 9.17 लाख कर्मचारियों और पेंशन पाने वालों को फायदा होगा. इसमें कॉन्ट्रैक्ट पर जुड़े कर्मचारी और आउटसोर्सिंग कर्मचारी भी शामिल है. इन सभी के वेतन में एक अप्रैल, 2021 से वृद्धि होगी.

साथ ही तेलंगाना मुख्यमंत्री (Telangana CM) ने सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों के लिये सेवानिवृत्ति उम्र 58 से बढ़ाकर 61 साल किये जाने की घोषणा की.

राव ने कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी है कि राज्य के सभी कर्मचारियों और शिक्षकों को वेतन में 30 प्रतिशत फिटमेंट वृद्धि की जाएगी. इस आदेश को एक अप्रैल, 2021 से लागू किया जाएगा.’’

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण राज्य की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है और राजकोषीय घाटे में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण 11वीं वेतन समीक्षा में देरी हुई है.

Published - March 22, 2021, 05:51 IST