Tejas Express: देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस की सेवा 7 अगस्त से फिर से शुरू होने जा रही है. अहमदाबाद-मुंबई और लखनऊ-नई दिल्ली रूट पर ट्रेन की सर्विस बहाल होगी. कोरोना की दूसरी लहर के चलते अप्रैल माह में तेजस एक्सप्रेस की सुविधा बंद कर दी गई थी.
Ready to #explore the exciting cities of #Lucknow, #Ahmedabad & #Delhi on #IRCTC #TejasExpress. Only 2 more days to go for the #train to resume service. #Book your #journey #tickets today on https://t.co/e14vjdPrzt & be among the first to #enjoy this amazing experience #GoTejasGo
— IRCTC (@IRCTCofficial) August 5, 2021
भारतीय रेल (IRCTC) ने बताया है कि दोनों ट्रेनें हफ्ते में चार दिन, शुक्रवार से सोमवार चलेंगी. यात्रियों की सुरक्षा के लिए कोरोना से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. ट्रेन के टिकट irctc.co.in पर बुक किए जा सकते हैं. तेजस एक्सप्रेस को लेकर डायनैमिक फेयर सिस्टम अपनाया गया है. यानी, इसके टिकट की कीमतों पर यात्रियों को रियायतें नहीं मिलती हैं. पांच साल से अधिक उम्र वालों को टिकट का पूरा किराया देना होता है. वहीं, पांच साल से कम उम्र के बच्चों के किराए पर कुछ छूट होती है.
विदेशी पर्यटकों के लिए ट्रेन की एग्जिक्यूटिव क्लास में छह सीटें रिजर्व होती हैं. चेयर कार में इनकी संख्या 12 है. तेजस एक्सप्रेस के टिकट में यात्रियों के लिए खाने-पीने की सुविधा शामिल होती है. हालांकि, कोरोना काल में ऐसी सर्विस दी जाएंगी या नहीं, यह IRCTC ने फिलहाल स्पष्ट नहीं किया है.