इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax department) की ओर से अपने पोर्टल पर नया सालाना सूचना ब्योरा (annual information statement, AIS) जारी किया गया है. यह टैक्सपेयर्स की डिटेल इंर्फोमेशन देने के साथ ही फीडबैक देने का ऑप्शन भी देता है. इस नए AIS में इंटरेस्ट, म्यूचुअल फंड सौदा, विदेशों में पैसा भेजने से संबंधित, प्रतिभूति लेनदेन और लाभांश आदि की जानकारी शामिल है. मंत्रालय की मानें तो जब तक नया AIS पूरी तरह से काम करना शुरू नहीं कर देता है तब तक फॉर्म 26AS, टीआरएससीइएस (TRACES) पोर्टल पर मौजूद होगा. नया AIS यह रिटर्न दाखिल करने में चीजों को आसान बनाता है.
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने टैक्स पेयर्स से अनुरोध करते हुए कहा कि वे वार्षिक सूचना ब्योरा (AIS) में दिखाई गई जानकारी को देखें और उन्हें लगता है कि जानकारी में बदलाव की जरूरत है तो अपना फीडबैक जरूर दें. जिससे कि भविष्य में उसे सुधारा जा सके. वहीं यदि टैक्सपेयर AIS पर फीडबैक देता है, तो टीआईएस में जानकारी खुद-ब-खुद आ जाएगी और रिटर्न भरने के लिए उपयोग की जाएगी. हालांकि इसे अभी स्टेप बाय स्टेप तरीके से लागू किया जाएगा.
बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नए पोर्टल पर आ रही तकनीकी खामियों के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. इसके लिए इन्फोसिस के CEO सलिल पारेख को नोटिस भी जारी किया गया था. वहीं कंपनी के CEO ने बताया कि नए पोर्टल में लगातार सुधार हो रहा है. नए पोर्टल पर अब तक 1.9 करोड़ रिटर्न भरे जा चुके हैं.
Income Tax Dept rolls out the new Annual Information Statement(AIS) on the Compliance Portal. It provides a comprehensive view of information to taxpayer, with facility to capture online feedback. Click on link ‘AIS’ under the ‘Services’ tab on https://t.co/GYvO3n9wMf to access. pic.twitter.com/Ub4EAgmkLq
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) November 1, 2021