टाटा मोटर्स के EV सेगमेंट से जुड़े 10,000 ग्राहक, अब Tata UniEVerse तैयार करने पर जोर

Tata Motors EV Sales: टाटा मोटर्स ने अगस्त में एक हजार यूनिट वॉल्यूम का आंकड़ा पार किया था. इसका मार्केट शेयर 70 प्रतिशत से अधिक का है

tata motors touches milestone of 10,000 ev customers

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की 10 हजार यूनिट्स की बिक्री (EV sales) का पड़ाव छू लिया है. कंपनी ने टिगोर EV (Tigor EV) के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों के कमर्शियल सेगमेंट में कदम रखा था. जनवरी 2020 में नेक्सन EV (Nexon EV) के साथ उसने पर्सनल सेगमेंट में भी विस्तार कर लिया.

कंपनी ने शुक्रवार को जानकारी दी, ‘टाटा मोटर्स के EV पोर्टफोलियो से 10 हजारवां ग्राहक (EV customers) जुड़ गया है. यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है.’

टाटा मोटर्स ने अगस्त में एक हजार यूनिट वॉल्यूम का आंकड़ा पार किया था. इसका मार्केट शेयर 70 प्रतिशत से अधिक का है.

कंपनी ने कहा, ‘EV सेगमेंट को शुरुआती स्टेज में ही अपनाने के लिए आगे आने वालों के कारण हम 10 हजार ग्राहकों से जुड़ सके हैं. ऐसा बढ़ावा मिलने से टाटा मोटर्स ने EV को मेनस्ट्रीम बनाने के लिए रोडमैप तैयार किया है.’

टाटा मोटर्स के प्रेसिडेंट- पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट, शैलेंद्र चंद्रा का कहना है, ’10 हजार EV की यह उपलब्धि इस बात का सबूत है कि कैसे हमारी इनोवेटिव व्हीकल्स ग्राहकों को पसंद आ रही हैं. हमें इस बात का गर्व है कि शुरुआती EV ग्राहकों की उम्मीदों पर हम खरे उतरे हैं. इन कस्टमर्स ने EV के विस्तार के लिए रास्ता खोला है.’

कंपनी ने कहा कि ग्रीन मोबिलिटी की ओर होते इस शिफ्ट में उसे ग्रुप की अन्य कंपनियों से मदद मिली है. ई-मोबिलिटी इकोसिस्टम ‘Tata UniEVerse’ को तैयार करने में टाटा पावर, टाटा केमिकल्स, टाटा ऑटोकॉम्प, टाटा मोटर्स फाइनेंस और क्रोमा योगदान दे रहे हैं.

Published - September 24, 2021, 04:23 IST