Tata Motors: इस शहर में टाटा मोटर्स ने एक दिन में खोले 8 शोरूम

टाटा मोटर्स शोरूमः अहमदाबाद के ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के इरादे से टाटा मोटर्स ने एक दिन में 8 शोरूम खोल दिए.

Tata Motors stock hits upper circuit after plans to raise $1B for Passenger Electric Vehicle

image: tata motors twitter, HSBC ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 340 रुपये से बढ़ाकर 550 रुपये तय किया है.

image: tata motors twitter, HSBC ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 340 रुपये से बढ़ाकर 550 रुपये तय किया है.

Tata Motors New Showroom: टाटा मोटर्स ने रिटेल बिक्री बढाने के इरादे से शुक्रवार को अहमदाबाद में एक बार में आठ शोरूम खोले है. इसके साथ पूरे गुजरात में कंपनी के शोरूम की संख्या 57 हो गई है. कंपनी का मानना है कि अहमदाबाद एक गतिशील और तेजी से बढ़ता बाजार है और अपमार्केट रिटेल स्थान के तौर पर उभर रहा है. टाटा मोटर्स ने अहमदाबाद के ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के इरादे से SG हाइवे, आश्रम रोड, आंबावाडी, गोता, विजय चार रास्ता, मोटेरा, वस्त्राल और साणंद एरिया में शोरूम खोले है.

“कंपनी ने गुजरात में वित्त वर्ष 2020-21 में सालाना (YoY) 95% की वृद्धि की है, और टाटा मोटर्स गुजरात में सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्रांड है. अब हम आक्रामक रिटेल विस्तार के माध्यम से प्रगति के अपने अगले चरण के लिए तैयार हैं, अब हमारी कार्स, UVs और EVs की ‘न्यू फॉरएवर’ रेंज पूरे गुजरात में उपलब्ध है,” ऐसा टाटा मोटर्स पेसेंजर व्हिकल बिजनेस युनिट (PVBU) के अध्यक्ष शैलेष चंद्रा ने बताया.

चंद्रा ने राज्य सरकार द्वारा हाल ही में पेश की गई इलेक्ट्रिक वाहन नीति की सराहना करते हुए कहा कि, “हम उम्मीद करते हैं कि गुजरात देश के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक वाहन राज्य के रूप में उभरेगा और हमें विश्वास है कि हमारे लगातार बढ़ते नेटवर्क और उत्पाद पोर्टफोलियो से राज्य सरकार की प्रतिबद्धता और ग्रीन मोबिलिटी पर जोर देने में मदद मिलेगी.”

टाटा मोटर्स ने भारत के पेसेंजर वाहनों के बाजार में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. कंपनी ने महीने-दर-महीने अच्छी वृद्धि हासिल की है. कंपनी पूरे देश में नेटवर्क का विस्तार कर रही है और इसी स्ट्रैटेजी के तहत गुजरात में विस्तार किया जा रहा है.

टाटा मोटर्स के पेसेंजर व्हिकल कारोबार ने मार्च क्वार्टर में पिछले नौ साल की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की थी. कंपनी के पेसेंजर व्हिकल कारोबार ने FY20 की तुलना में FY21 में पिछले आठ साल का सबसे अधिक ग्रोथ (69 प्रतिशत) भी हासिल किया था.

मुंबई की टाटा मोटर्स भारत में टियागो, अल्ट्रोज, नेक्सोन, हेरियर और सफारी जैसे मोडेल्स की बीक्री करती है.

Published - July 23, 2021, 07:52 IST