तनिष्क लेकर आई डिजिटल गोल्ड, जानिए कैसे खरीद सकते हैं

Tanishq Digital Gold: अक्टूबर से सोने की खरीदारी बढ़ने के चलते कंपनी डिजिटल मार्केटिंग करते हुए इसे स्केल अप करने की योजना बना रही है

Thinking of Investing in Digital Gold? First know how much tax is levied on it

डिजिटल गोल्ड खरीदना अब इतना आसान हो गया है कि लोग मोबाइल ऐप के जरिए भी इसे खरीद रहे हैं.

डिजिटल गोल्ड खरीदना अब इतना आसान हो गया है कि लोग मोबाइल ऐप के जरिए भी इसे खरीद रहे हैं.

Tanishq Digital Gold: त्योहारों के सीजन को ध्यान में रखते हुए तनिष्क ने युवा खरीदारों को आकर्षित करने के लिए डिजिटल गोल्ड प्रॉडक्ट्स ऑफर किए हैं. इसके लिए तनिष्क डिजिटल गोल्ड (Tanishq Digital Gold) ने डिजिटल गोल्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Digital Gold India Pvt Ltd) के साथ साझेदारी की है, ताकि ग्राहक सेफगोल्ड प्लेटफॉर्म (SafeGold platform) के जरिए फिजिकल गोल्ड को एक्सचेंज, खरीद या बेच सकें.

कंपनी ने डिजिटल गोल्ड प्रॉडक्ट्स लॉन्च करने से पहले एक महीने का पायलट प्रोग्राम चलाया था. तनिष्क भारत में खरीदारों को डिजिटल गोल्ड ऑफर करने वाला पहला बड़ा ज्वैलरी रिटेलर है.

मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने मानना है कि युवा ग्राहक अपने निवेश पोर्टफोलियो में सोने को एक हिस्से के तौर पर खरीदना चाहते हैं. वे भविष्य में रिडेम्पशन के लिए बड़ा एसेट क्लास खड़ा करना चाहते हैं.

अप्रैल के आखिर में प्रॉडक्ट के लॉन्च के बाद से हर महीने प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर कराने वाले 1,000 से 2,000 ग्राहकों में से लगभग 70% ब्रांड के पहली बार वाले खरीदार हैं. पब्लिकेशन का कहना है कि कंपनी अक्टूबर से सोने की खरीदारी बढ़ने के साथ इसकी डिजिटल तौर पर मार्केटिंग करके स्केल-अप करने की योजना बना रही है.

डिजिटल सोना बेचने में रेगुलेशन का अभाव

तनिष्क ने वेबसाइट पर डिजिटल गोल्ड उत्पाद को न तो डिपॉजिट के तौर पर और न ही फाइनेंशियल प्रॉडक्ट के तौर पर दिखाया है. खरीदारी की जरूरत को देखते हुए यह सोना खरीदने का बस एक तरीका है. अगर ग्राहक तनिष्क स्टोर पर सोने को गहनों में बदलना चाहते हैं, तो रिटेलर रिडेम्पशन के समय मेकिंग चार्ज लागू होगा.

भारत में फिल्हाल डिजिटल सोने की बिक्री में रेगुलेशन का अभाव है. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (The Securities and Exchange Board of India – SEBI) ने भी एक्सचेंजों के डिजिटल सोना बेचने पर रोक लगा दी है.

Published - September 3, 2021, 02:24 IST