आज से फ्री में करें ताजमहल की सुंदरता का दीदार

Taj Mahal : मुगल सम्राट शाहजहां के 366वें उर्स के मौके पर पर्यटकों के लिए ताजमहल (Taj Mahal) में फ्री एंट्री रखी गई है.

Taj Mahal, monuments, irctc, agra, best travel place

Pixabay

Pixabay

अगर आप ताजमहल (Taj Mahal) घूमने का प्‍लॉन बना रहे हैं तो आपके लिए अच्‍छी खबर है. आज से आप 12 मार्च तक फ्री में ताजमहल (Taj Mahal) की सुंदरता का दीदार कर सकते हैं. दरअसल मुगल सम्राट शाहजहां के 366वें उर्स के मौके पर पर्यटकों के लिए ताजमहल (Taj Mahal) में फ्री एंट्री रखी गई है. अगर आप भी ताजमहल की सुंदरता और भव्यता को पास से देखना चाहते हैं तो यह एक शानदार मौका होगा.

समय का रखें ध्‍यान
ताजमहल (Taj Mahal) जाने वालों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि फ्री एंट्री 10 से 11 मार्च को दोपहर 2 बजे के बाद से शुरू होगी तो वहीं 12 मार्च को फ्री एंट्री सुबह से लेकर शाम तक रहेगी. फ्री एंट्री के साथ साथ पर्यटकों को तहखाने में मौजूद शाहजहां और मुमताज की असली कब्रों को भी देखने का मौका मिलेगा.

कोविड नियमों का करना होगा पालन
मुगल शहंशाह शाहजहां के 366वें उर्स को लेकर संशय की स्थिति थी. मंगलवार दोपहर तक जिला प्रशासन ने उर्स को अनुमति नहीं दी थी, लेकिन बाद में शाहजहां के तीन दिवसीय उर्स को अनुमति दे दी गई. उर्स में पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी नहीं लगाई गई है. हालांकि ताज घूमने आने वाले लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. उर्स के दौरान शुक्रवार को भी ताज पर्यटकों के लिए खुला रहेगा.

शहंशाह शाहजहां का उर्स इस्लामिक कैलेंडर के रजब माह की 25, 26 व 27 तारीख को मनाया जाता है. इस्लामिक कैलेंडर की यह तारीख 10 से 12 मार्च तक हैं. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने उर्स के दिनों में ताजमहल को पर्यटकों के लिए निशुल्क करने का आदेश पहले ही जारी कर दिया था.

पिछले साल नहीं मनाया गया था उर्स
बीते साल कोरोना के कारण शाहजहां का उर्स नहीं मनाया गया था. देश में लॉकडाउन लगने के बाद से ताजमहल (Taj Mahal) को भी बंद कर दिया गया था.

अगले महीने भी फ्री में घूम सकेंगे ताज
ऐसा नहीं है कि ताजमहल (Taj Mahal) और दूसरे राष्ट्रीय स्मारकों में फ्री एंट्री का मौका सिर्फ इन्ही दिन मिलेगा. 18 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय धरोहर दिवस (International Day For Monuments and Sites) के मौके पर ताजमहल और दूसरे राष्ट्रीय स्मारकों में पर्यटकों की फ्री एंट्री रहेगी.

30 हजार खर्च करके घूमें अहमदाबाद
आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अहमदाबाद और केवड़िया के लिए चार रात और तीन दिनों के हवाई टूर पैकेज का एलान किया है. 23 से 27 मार्च तक चलने वाले इस पैकेज में प्रति यात्री किराया 30,200 रुपये है. जबकि बच्चों के साथ रुकने पर प्रति बच्चे का किराया 26,500 रुपए होगा. इस पैकेज की बुकिंग शुरू हो गई है. इसमें आपको लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे से फ्लाइट मिलेगी. आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में रहना, खाना, नाश्ता, होटल और स्थानीय भ्रमण के लिए बसों का किराया भी शामिल है.

Published - March 10, 2021, 01:23 IST