
महत्वपूर्ण बात यह है कि कर्मचारियों को अपने कैश फ्लो और इन्वेस्टमेंट दोनों की योजना बनाने में अधिक सहूलियत मिलेगी
फूड ऑर्डरिंग एवं डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) ने बुधवार को कहा कि उसके ESOPs रखने वाले सभी कर्मचारी अगले दो वर्षों में दो लिक्विडिटी इवेंट्स में भाग लेने के पात्र होंगे. अर्थात ये कर्मचारी अगले दो वर्षों में दो बार शेयरों को नकदी में भुना सकेंगे. कंपनी के इस कदम से एंप्लॉयी स्टॉक ऑप्शन (ESOP) को लेकर ट्रांसपैरेंसी बढ़ जाएगी.
कंपनी के फूड डिलीवरी बिजनेस के पूर्व-कोविड स्तरों को पार करने के साथ ही इंस्टामार्ट और सुपर डेली जैसे नॉन-फूड कारोबारों में भी मजबूत वृद्धि देखी जा रही है. साथ ही कंपनी ने हाल ही में 1.25 अरब डालर की फंडिंग भी जुटाई है. स्विगी ने एक बयान में कहता कि कंपनी अगले दो वर्षों में दो लिक्विडिटी इवेंट्स के जरिए कर्मचारियों के वेल्थ क्रिएशन में मदद करना चाहती है.
स्विगी के एचआर हेड गिरीश मेनन ने कहा, “यह इंडस्ट्री में पहली ऐसी पहल है, जिसके तहत हम अपने सभी ईएसओपी होल्डिंग कर्मचारियों को 2022 और 2023 में हमारे लिक्विडिटी इवेंट्स में भाग लेने के लिए सक्षम बनाकर धन सृजन का लोकतांत्रीकरण कर रहे हैं.”
उन्होंने आगे कहा, ‘इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि कर्मचारियों को अपने कैश फ्लो और इन्वेस्टमेंट दोनों की योजना बनाने में अधिक सहूलियत मिलेगी.’ ये कंपनी द्वारा तीसरा (जुलाई 2022 में) और चौथा (जुलाई 2023 में) इस तरह का लिक्विडिटी इवेंट होगा. ऐसा पहला लिक्विडिटी इवेंट जून 2018 में और दूसरा नवंबर 2020 में आयोजित हुआ था.