फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी अपने ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए नए प्लान्स लाने के लिए टेलीकॉम कंपनियों और बैंकों से बातचीत कर रहा है. जोमैटो गोल्ड की तरह स्विगी भी एक सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम लॉन्च करने की योजना बनाई है. बैंक और टेलीकॉम कंपनियों के साथ मिलकर कंपनी ‘स्विगी वन’ मेंबर्स को अलग-अलग सर्विसेज देगी. इसके तहत स्विगी वन सब्सक्राइबर्स को खूब सारे ऑफर्स और डिस्काउंट भी मिलेंगे. सब्सक्रिप्शन की कीमत और सर्विसेज को लेकर भी स्विगी कई तरह के प्रयोग कर रही है.
कंपनी ने अपने कस्टमर बेस को बढ़ाने के मकसद से यह योजना बनाई है. टेलीकॉम सब्सक्रिप्शन और क्रेडिट कार्ड जैसे बैंकिंग प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने वाले लोगों को स्विगी वन का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा. स्विगी वन बी2बी प्रोग्राम स्विगी वन लाइट का ही हिस्सा है. जोमैटो गोल्ड प्रोग्राम लॉन्च करने के बाद से ही स्विगी भी ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने के लिए यह प्रोग्राम लॉन्च करने की कोशिश कर रही है. जोमैटो ने दावा किया था कि मार्च 2023 के अंत तक जोमैटो गोल्ड के 18 लाख सब्सक्राइबर्स थे.
महंगे प्रोडक्ट्स पर छूट दे सकती है कंपनी
स्विगी प्राइसिंग में भी बदलाव करने पर विचार कर रही है. स्विगी महंगे प्रोडक्ट्स पर ज्यादा छूट देने पर विचार कर रही है. ये ऑफर्स और छूट सभी वर्टिकल्स यानी फूड डिलीवरी, क्विक कॉमर्स और पोर्टर सर्विसेज पर मिल सकते हैं. कम दाम वाले प्रोडक्ट्स पर यह छूट केवल कुछ वर्टिकल्स में ही मिलेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्विगी वन का दायरा जोमैटो गोल्ड से बड़ा होगा. जोमैटो गोल्ड में केवल फूड डिलीवरी शामिल है. जबकि स्विगी वन में फूड डिलीवरी, क्विक कॉमर्स और पोर्टर सर्विस भी कवर होंगी.