घर का राशन खरीदने गाड़ी में तेल भरवाने या फिर बच्चों की फीस भरने के लिए अगर लोन लेना पड़े तो ऐसे परिवार के आर्थिक हालात को आप ठीक नहीं समझेंगे और क्रेडिट कार्ड से यह सब काम करें कोई सवाल नहीं उठाएगा लेकिन लोन लेकर यह सब काम करने और क्रेडिट से इस तरह की खरीदारी में ज्यादा अंतर नहीं है. देश में क्रेडिट कार्ड रखने वाले ज्यादातर लोग इन्हीं सब कामों के लिए उसका इस्तेमाल करते हैं.
लगभग 7 फीसद परिवार करते हैं क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल
मनी9 के पर्सनल फाइनेंस सर्वे से पता चला है कि देश में लगभग 7 फीसद परिवार क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. कार्ड रखने वाले उसका 50 फीसद लोग ग्रोसरी खरीदने, 47 फीसद गाड़ी में तेल भरवाने, 38 फीसद कपड़े खरीदने और 33 फीसद बच्चों की फीस भरने या बिजली पानी के बिल चुकाने के लिए करते हैं. इसके अलावा टिकट खरीदने, घर के लिए फ्रिज या टीवी खरीदने और यहां तक की लोन की किस्त चुकाने में भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल होता है.
एटीएम से कैश निकालने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल
सर्वे के आंकड़े और भी चौंकाते हैं, जब पता चलता है कि क्रेडिट कार्ड रखने वाले आधे से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल एटीएम से कैश निकालने के लिए करते हैं, जो क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल का सबसे महंगा सौदा है. इतना ही नहीं, कार्ड रखने वाले एक तिहाई से ज्यादा लोगों को पता ही नहीं कि इसके यूज पर कितना ब्याज लगता है. और लगभग इतने ही लोग ऐसे हैं जो समय पर क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान नहीं कर पाते और आगे के लिए रोलओवर कर देते हैं.
जानकारी नहीं होने के बावजूद तेजी से बढ़ रहा क्रेडिट कार्ड का चलन
क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल में ज्यादा जानकारी नहीं होने के बावजूद देश में इसका चलन तेजी से बढ़ रहा है. रिजर्व बैंक के आंकड़े बताता हैं कि सितंबर तिमाही के दौरान देश में क्रेडिट कार्ड से होने वाला खर्च 4 साल के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है. सितंबर तिमाही में क्रेडिट कार्ड की कुल आउटस्टैंडिंग 1.67 लाख करोड़ पहुंच गई है जो पिछले साल की सितंबर तिमाही में 1.31 लाख करोड़ रुपए थी.
क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों का आंकड़ा सवा करोड़ बढ़ा
पिछले एक साल के दौरान देश में क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों के आंकड़े में सवा करोड़ से ज्यादा की बढ़ोतरी भी हुई है. पिछले साल अक्टूबर अंत तक बैंकों की तरफ से कुल 6.63 करोड़ क्रेडिट कार्ड जारी किए गए थे. इस साल अक्टूबर अंत तक यह आंकड़ा बढ़कर 7.93 करोड़ पहुंच गया है. हालांकि क्रेडिट कार्ड यूजर बढ़ने के साथ इसके इसके यूज करने को लेकर जानकारी बढ़ाने की भी जरूरत है.