कोरोना काल में बाजार जाने की जरूरत नहीं, 2 घंटे में सीधे घर पर मिल जाएगा सामान

Store2Door: बिग बाजार ने एक नई स्कीम लांच की है. कंपनी के मुताबिक देश में बिग बाजार के स्टोर से घर तक 2 घंटे में सामान की डिलीवरी की जाएगा.

Big Bazaar, online sales, online orders, Covid-19 pandemic, Digital platform, Amazon, Reliance Retail

Store2Door: कोरोना काल में लोग बाहर कम ही निकल रहे हैं. कोरोना संक्रमण से खुद को बचाने के लिए ये जरूरी भी है कि बिना मतलब बाहर नहीं निकला जाए. लेकिन कई बार घर के सामान लाने के चक्‍कर में हमें घर से बाहर निकलना पड जाता है. लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे सामान मंगा सकते हैं और 2 घंटे में इसकी डिलीवरी भी हो जाएगी.

इस नई स्‍कीम का उठाएं फायदा

भारत की हाइपरमार्केट चेन बिग बाजार ने एक नई स्कीम लांच की है. इसका नाम है स्टोर2डोर (Store2Door). कंपनी के मुताबिक देश में बिग बाजार के स्टोर से किसी भी घर तक 2 घंटे में सामान की डिलीवरी की जाएगा. इस स्कीम का पूरा नाम है-स्टोर2डोर, विदिन 2 ऑवर्स. कोरोना को देखते हुए लोग स्टोर तक न आएं और घर पर ही जरूरत का सामान मंगा लें, इसके लिए यह अभियान शुरू किया गया है.

व्हाट्सअप और फोन करके भी घर पर मंगा सकते हैं सामान

कस्टमर के घर से नजदीक जो भी बिग बाजार होगा, वहां से 2 घंटे के भीतर ऑर्डर की सप्लाई कर दी जाएगी. यह सेवा पूरे देश में लागू की गई है. ऑर्डर देने के लिए आपको ऑनलाइन पोर्टल shop.bigbazaar.com पर जाना होगा. कस्टमर चाहे तो व्हाट्सअप और फोन करके भी घर पर सामान मंगवा सकता है. कस्टमर बिग बाजार के स्टोर से अपना कोई भी जरूरत का सामान ऑर्डर कर सकता है.

सामान पहुंचने पर करें बिल का भुगतान

कंपनी का कहना है कि कस्टमर के लिए पूरा का पूरा स्टोर मोबाइल और कंप्यूटर पर रख दिया गया है. बस ऑनलाइन देखने भर की देरी है. जो सामान कस्टमर स्टोर में जाकर देखते थे, अभी उन्हें वर्चुअल तौर पर अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर पर देखना होगा. जो सामान पंसद आए जो जरूरत का सामान है, उसे ऑनलाइन टिक कर लेना है. उसे अपने ‘बॉक्स’ में डाल लेना है. वहीं पर बिल पेमेंट का ऑप्शन भी है. सामान पहुंचने पर भी बिल पे कर सकते हैं. कंपनी के मुताबिक, ऑर्डर प्लेस होने के 2 घंटे के भीतर सामान पहुंचा दिया जाता है.

लॉकडाउन के चलते शुरू की सर्विस

कोरोना काल में कई स्टोर बंद है. लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते बिजनेस पर भारी असर पड़ा है. इससे बचने के लिए कंपनी ने ऑनलाइन बिक्री शुरू की है. इसी के तहत स्टोर2डोर स्कीम चलाई है. यानी कि कस्टमर ऑनलाइन, घर बैठे सामान का ऑर्डर दें और 2 घंटे के अंदर कंपनी के लोग सामान पहुंचा जाएंगे. इसमें आप हर तरह की चीजें खरीद सकते हैं.

Published - May 12, 2021, 08:45 IST