स्‍पाइसजेट दे रही है सस्‍ता टिकट

यूनियन बैंक ने बदले FD पर रेट, राइट टू रिपेयर के नियम जारी, रीट, इनविट के लिए भी डीमैट जरूरी. पर्सनल फाइनेंस की बड़ी खबरें जानने के लिए देखिए मनी मॉर्निंग.

स्‍पाइसजेट दे रही है सस्‍ता टिकट

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 2 करोड़ रुपए से कम वाली FD पर मिलने वाले इंटरेस्‍ट रेट में किया बदलाव. 7 दिन से लेकर 10 साल वाली FD पर अब मिलेगा 3 फीसदी से लेकर 6.70 फीसदी तक का ब्‍याज. 399 दिन वाली FD पर बैंक दे रहा है अधिकतम 7 फीसदी इंटरेस्‍ट रेट. 23 मई से प्रभावी हो चुकी है नई ब्‍याज दरें.

राइट टू रिपेयर के नियम जारी

राइट टू रिपेयर के लिए सरकार ने नए नियम किए जारी. अब अधिकृत स्टोर पर रिपेयर नहीं करवाने पर नहीं होगी वारंटी खत्‍म. सरकार ने उत्‍पादों की वारंटी से जुड़े नियमों में किया बदलाव. मोबाइल फोन, लैपटॉप या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक अप्लांयस को रिपेयर करवाने के लिए नहीं करना होगा अब इंतजार. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने लॉन्‍च किया राइट टू रिपेयर पोर्टल. ऑनलाइन पोर्टल पर मिलेगी सेल्फ-रिपेयर मैन्युअल और ऑथराइज्ड थर्ड पार्टी रिपेयर प्रोवाइडर्स की डिटेल्स.

स्‍पाइसजेट दे रही है सस्‍ता टिकट

घरेलू एयरलाइन कंपनी स्‍पाइसजेट ने की सस्‍ते एयरफेयर की घोषणा. 18वीं एनिवर्सरी का जश्‍न मना रही है एयरलाइंस. स्‍पाइसजेट के फ्लाइट टिकट की कीमत होगी 1818 रुपए से शुरू. बेंगलुरु-गोवा और मुंबई-गोवा रूट पर मिल रहा है ऑफर. 23 मई से 28 मई तक यात्री उठा सकते हैं इस ऑफर्स का लाभ. ऑफर के तहत यात्री कर सकते हैं 1 जुलाई से लेकर 30 मार्च 2024 तक की फ्लाइट बुक.

रीट, इनविट के लिए भी डीमैट जरूरी

रीट और इनविट को अपनी होल्डिंग कंपनियों और स्‍पेशल पर्पज व्‍हीकल की प्रतिभूतियों को रखना होगा स‍िर्फ डीमैट खातों में. कारोबारी सुगमता बढ़ाने और पारदर्शिता में सुधार के लिए सेबी ने दिया है निर्देश. रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट और इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर निवेश ट्रस्ट के निवेश प्रबंधकों को करना होगा ये सुनिश्चित. रीट ओर इनविट के पास होल्डिंग कंपनियों और स्‍पेशल पर्पज व्‍हीकल के भौतिक रूप में रखी मौजूदा प्रतिभूतियों को 30 जून तक करना होगा डीमैट खाते में जमा.

SBI जनरल श्‍योरिटी बॉन्‍ड इंश्‍योरेंस लॉन्‍च

SBI जनरल इंश्‍योरेंस ने लॉन्‍च किया श्‍योरिटी बॉन्‍ड इंश्‍योरेंस. इससे भारत की आधारभूत संरचना को मिलेगा बढ़ावा. ठेकेदार को मिलेगी नियमों और शर्तों के उल्‍लंघन के खिलाफ सुरक्षा. श्‍योरिटी इंश्‍योरेंस उत्पाद में शामिल होगी बॉन्‍ड्स की व्‍यापक श्रृंखला. श्‍योरिटी इंश्‍योरेंस प्रोजेक्‍ट-ओनर को देगा श्‍योरिटी बॉन्‍ड के रूप में आश्‍वासन. ठेकेदार करेगा मान्य नियमों और शर्तों के अनुरूप प्रोजक्‍ट को पूरा. वित्तीय जोखिम के खिलाफ ठेकेदार को बीमित करने के लिए डिजाइन किया गया है श्‍योरिटी बॉन्‍ड इंश्‍योरेंस को.

टायर की गुणवत्‍ता सुधारेगी सरकार

वाहनों के टायर अंतरराष्‍ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए नियम बनाएगी सरकार. टायर फटने की घटनाओं को कम करने के लिए सरकार उठा रही है कदम. अच्‍छे राजमार्ग बनने और वाहनों की गति बढ़ने से टायरों की गुणवत्‍ता में सुधार की है जरूरत. टायर निर्माताओं के साथ विचार-विमर्श कर बनाएं जाएंगे नए नियम. नए नियमों के बाद महंगे हो सकते हैं टायर.

कोल इंडिया ने बढ़ाया वेतन
कोल इंडिया ने किया अपने गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के साथ वेतन संशोधन समझौता. समझौते के तहत कर्मचारियों के वेतन में होगी 25 फीसदी की बढ़ोतरी. इसके अलावा अलाउंस पर मिलेगा 19 फीसदी न्यूनतम गारंटी लाभ. कोयला उद्योग के लिए संयुक्त समिति ने पांच साल के लिए राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता को दी है मंजूरी.

बढ़ती गर्मी ने महंगी की बिजली
बढ़ती गर्मी ने देशभर में बढ़ाई बिजली की मांग. मजबूत मांग की वजह से पिछले एक हफ्ते में ट्रेडिंग एक्‍सचेंज पर बढ़ गई बिजली की कीमत. IEX पर महीने की शुरुआत में बिजली की कीमत थी 2.8 रुपए प्रति यूनिट. अब बिजली के दाम बढ़कर हुए 6.7 रुपए प्रति यूनिट तक. बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए बिजली संयंत्रों ने तैयार किया पर्याप्‍त कोयला भंडार.

वोडाफोन-आइडिया की बढ़ी मुश्किल
रिलायंस जियो ने मार्च में जोड़े अपने नेटवर्क में 30 लाख से ज्‍यादा नए मोबाइल ग्राहक. वोडाफोन आइडिया को ने इस दौरान गंवाएं 12 लाख से अधिक ग्राहक. ट्राई के मुताबिक मार्च में जियो ग्राहकों की संख्या बढ़कर हुई 43 करोड़ से अधिक. भारती एयरटेल ने भी इस महीने में 10 लाख 37 हजार नए ग्राहक जोड़े. एयरटेल के कुल ग्राहकों की संख्या बढ़कर हुई 37 करोड़.मार्च में ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या 0.86 फीसदी बढ़ी.

गूगल पे पर होगा क्रेडिट कार्ड से भुगतान
गूगल पे यूजर्स कर सकेंगे अब रुपे क्रेडिट कार्ड से UPI भुगतान. गूगल पे ने किया नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के साथ समझौता. गूगल पे यूजर्स गूगल पे ऐप के साथ कर सकेंगे रुपे क्रेडिट कार्ड लिंक. इसके बाद यूजर्स सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन मर्चेंट्स को कर सकेंगे रुपे क्रेडिट कार्ड से UPI भुगतान.

Published - May 24, 2023, 08:43 IST