जमीन पर उतरने के बाद SpaceX के स्टारशिप में विस्फोट

स्पेसएक्स (SpaceX) के संस्थापक एलन मस्क ने  कहा कि SN10 पूरा एक ही पीस में उतरा है. उन्होंने कहा, ‘‘स्पेक्सएक्स टीम बढ़िया काम कर रही है.’’

SpaceX, Starship, Elon Musk, Space Research

Pic: Elon Musk's Twitter Handle

Pic: Elon Musk's Twitter Handle

स्पेसएक्स (SpaceX) का यान स्टारशिप बुधवार को जब लैंडिंग कर रहा था तब ऐसा लग रहा था कि सबकुछ सामान्य है लेकिन जल्द ही परिस्थितियां बदल गईं. लैंडिंग के वक्त जैसे ही यान ने धरती को छुआ उसमें विस्फोट हो गया. धमाका इतना तेज था कि यान हवा में उछल गया.

स्पेसएक्स (SpaceX) अभियान की सफलता की घोषणा के पांच मिनट बाद ही यह हादसा हो गया.

चमकीली गोली (बुलेट) की आकृति के रॉकेट शिप ने धरती को छुआ तब तक सब सामान्य था जिसके चलते स्पेक्सएक्स के कमेंटेटर जॉन इंस्प्रुकर ने इसकी सफलता की घोषणा कर दी.

लेकिन तभी स्टारशिप में धमाका हो गया और यह हवा में उछल गया. आग का गोला बना यान फिर धरती पर गिर गया.

स्पेसएक्स (SpaceX) की ओर से इस बारे में अभी कुछ टिप्पणी नहीं की गई है कि गड़बड़ी आखिर कहां पर हुई.

हालांकि स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क ने  ट्विटर पर कहा कि स्टारशिप SN10 पूरा एक ही पीस में उतरा है. उन्होंने कहा, ‘‘स्पेक्सएक्स टीम बढ़िया काम कर रही है.’’

मस्क की योजना स्टारशिप के जरिए लोगों को चांद और मंगल पर भेजने की है. इससे पहले दो बार और कोशिश की जा चुकी है.

Published - March 4, 2021, 01:37 IST