ताजा फंडिंग राउंड के बाद सॉफ्टवेयर स्टार्टअप Postman की वैल्यूएशन 5.6 अरब डॉलर पर पहुंची

Postman ने कहा कि नवीनतम निवेश से कंपनी द्वारा चार राउंड में जुटाई गई कुल धनराशि 430 मिलियन डॉलर तक पहुंच गई है.

Insight Partners, Postman, private equity, Private equity investment, SaaS startup, VC investment, venture capital

फंड का इस्तेमाल कंपनी की बिक्री, मार्केटिंग, उत्पाद और इंजीनियरिंग टीमों के विस्तार के लिए किया जाएगा.

फंड का इस्तेमाल कंपनी की बिक्री, मार्केटिंग, उत्पाद और इंजीनियरिंग टीमों के विस्तार के लिए किया जाएगा.

सॉफ्टवेयर स्टार्टअप पोस्टमैन (Postman) ने बुधवार को कहा कि वेंचर कैपिटल (venture capital) और प्राइवेट इक्विटी फर्म इनसाइट पार्टनर्स (Insight Partners) के नेतृत्व में एक फंडिंग राउंड में 225 मिलियन डॉलर जुटाने के बाद कंपनी की वैल्यूएशन 5.6 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई है.

पोस्टमैन एक एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (API) प्लेटफॉर्म है. एपीआई एक ऐसा सॉफ्टवेयर है, जो एप्लीकेशंस के बीच मध्यस्थ के रूप में कार्य करता है. सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) स्थित इस कंपनी के प्लेटफॉर्म पर 17 मिलियन से अधिक यूजर्स और 5,00,000 संगठन हैं. इनसाइट पार्टनर्स (Insight Partners) कंपनी में एक मौजूदा निवेशक है.

इसके ग्राहकों में माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प (Microsoft Corp), सेल्सफोर्स डॉट कॉम (Salesforce.com), डिजिटल पेमेंट प्रोसेसर स्ट्राइप (digital payments processor Stripe), सिस्को सिस्टम्स (Cisco Systems) और PayPal Holdings सहित सॉफ्टवेयर और प्रौद्योगिकी क्षेत्र के बड़े नाम शामिल हैं.

पोस्टमैन ने कहा कि नवीनतम निवेश से कंपनी द्वारा चार राउंड में जुटाई गई कुल धनराशि 430 मिलियन डॉलर तक पहुंच गई है. फंड का इस्तेमाल कंपनी की बिक्री, मार्केटिंग, उत्पाद और इंजीनियरिंग टीमों के विस्तार के लिए किया जाएगा.

Published - August 19, 2021, 12:16 IST