DRI ने मुंबई में हजार करोड़ की सोना तस्करी का किया भंडाफोड़, 338 करोड़ की शुल्क चोरी

Smuggled Gold:अवैध ढंग से विदेश से मंगाए गए इस सोने के खरीदार दक्षिण भारत के शहरों सहित देश के कई बड़े शहरों में फैले होने का संदेह है.

SMUGGLED GOLD, SMUGGLER, IMPORT

Smuggled Gold: राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने मुंबई में गैरकानूनी ढंग से लगभग 1000 करोड़ रुपये मूल्य के सोने (Smuggled Gold) का आयात करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है.

अवैध ढंग से विदेश से मंगाए गए इस सोने के खरीदार दक्षिण भारत के शहरों सहित देश के कई बड़े शहरों में फैले होने का संदेह है. इस मामले में विस्तृत जांच जारी है

338 करोड़ रुपये की शुल्क चोरी का अनुमान

खबर के मुताबिक डीआरआई अधिकारियों ने लगभग 338 करोड़ रुपये की शुल्क चोरी का अनुमान लगाया है और शनिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है. कोर्ट ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डीआरआई के अधिकारियों ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को मुंबई के एयर कार्गो में 32 करोड़ रुपये के घोषित मूल्य की गोल्ड पोटेशियम साइनाइड (जीपीसी) की 100 किलोग्राम खेप जब्त की.

इससे पहले बीते सप्ताह डीआरआई मुंबई में ही अफगानिस्तान से लाई गई करीब 283 किलोग्राम तस्करी की हेरोइन जब्त कर चुका है. बाजार में इस हेरोइन की कीमत करीब 2,000 करोड़ रुपये बताई गई है.

डीआरआई के अधिकारियों ने इस सिलसिले में महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में जवाहरलाल नेहरू पोर्ट से एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया था. यह डीआरआई द्वारा हाल के दिनों में की गई सबसे बड़ी जब्ती थी.

इसके अलावा 5 जुलाई को मुंबई से भोपाल भेजा जा रहा 2.44 करोड़ रुपये का पांच किलो सोना भी डीआरआई के अधिकारियों ने गुप्‍त सूचना के आधार पर पकड़ा था. इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया था.

Published - July 12, 2021, 03:41 IST